गाजीपुर: गांधी मेमोरियल इंटर कालेज बहादुरगंज का प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज बहादुरगंज परिसर में रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी मा0शि0 कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर दीपक कुमार सिंह के देखरेख में प्रवंधन समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। सुरेंद्र नाथ गुप्ता अध्यक्ष,इंदुमती देवी प्रवन्धक,चंद्रिका सिंह यादव उपाध्यक्ष,डा0 उदय प्रताप सिंह उप प्रवन्धक,हरिद्वार राम निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव पर्यवेक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 38 के साक्षेप में 30 सदस्य उपस्थित रहे।
केवल एक सदस्य बद्री तिवारी ने प्रबन्ध समिति के चुनाव का बहिष्कार किया।विरोध में किसी प्रत्याशी के नही होने के चलते निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया।जिसकी आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अहमद अंसारी,कार्यवाहक प्रधानाचार्य सौरभ पांडेय,पूर्व सांसद गाजीपुर जगदीश कुशवाहा,प्रेम नारायण राय पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज साधापुर,मुन्नी लाल गुप्ता,अफगान खान मिस्टर आदि मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला हमराहियों संग मौजूद रहे।