Today Breaking News

गाजीपुर: बाढ़-बारिश थमी मगर करंडा में कटान जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाढ़ और बारिश थमने के बाद करंडा क्षेत्र में कटान अभी भी जारी है। इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं। अब तक कई एकड़ भूमि गंगा में समहित हो चुकी है। किसानों ने शासन-प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की है।

पिछले दिनों में गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया था, जिसके चलते क्षेत्र के सोकनी, बड़हरिया और रफीपुर गांव काफी प्रभावित हुए थे। जल जमाव के चलते लोगों का राह चलना तक मुश्किल हो गया था। अब गंगा का जल स्तर तो घट गया है, लेकिन कटान जारी है। कटान से सबसे ज्यादा प्रभावित दीनापुर, तुलसीपुर, गद्दोगाड़ा गांव हैं। यहां के किसान कटान को देखकर काफी परेशान हैं। तेजी से खेती योग्य भूमि गंगा में समाति होती जा रही है। मिट्टी के बडे़-बड़े ढूहे गिरकर गंगा में समाते जा रहे हैं। हालांकि, कटान का क्रम धीमा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से थम नहीं रहा है। लगातार कई दिनों से कटान का क्रम बना हुआ है।

बड़हरिया में करीब चार बिस्वा कृषि योग्य भूमि कटकर गंगा में समाहित हो गयी। कटान का सिलसिला ना थमने की वजह से कटान पीड़ितों का दर्द बढ़ता जा रहा है। पचीस दिनों में करीब पचास बीघा भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है। इससे पीड़ित किसान छेदी यादव, बसगीत यादव, सुदामा यादव, शोभू यादव, बहादुर यादव, पंचदेव सिंह, रामपूजन सिंह, शिवपूजन सिंह आदि ने बताया किहमसभी को काफी नुकसान भी सहना होगा।
'