Today Breaking News

गाजीपुर: किसानों ने रोका पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम, बैठे धरने पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लौवाडीह पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के अवरोध के कारण पानी की निकासी नहीं होने से आक्रोशित जोगामुसाहिब और लौवाडीह के किसानों ने गुरुवार को एक्सप्रेस-वे का कार्य रोक दिया। इसके बाद पारो के पास बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पास धरने पर बैठ गए। काफी देर पहुंचे तहसील के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया।

किसानों का आरोप था कि जून माह में ही पानी निकासी आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों ने कहा कि पानी निकासी नहीं होने से खेत में पानी जमा है, जिससे बोआई नहीं हो पाएगी। मौके पर पहुंचे प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक सिंह और थानाध्यक्ष अशेष सिंह के आश्वासन के बाद भी किसान नहीं माने। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी के सामने इस समस्या का समाधान हो। अंत में तहसीलदार मुहम्मदाबाद घनश्याम ने आकर लोगों को समझाया और पोकलेन मशीन मंगाकर इस समस्या को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि नूरपुर मौजे के पास एक नाला जाता था जिससे होकर पानी मंगई नदी में गिरता था, लेकिन इस नाला को पाट दिया गया है। इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जोगामुसाहिब, लौवाडीह, पारो, रेड़मार, मुर्तजीपुर, राजापुर आदि गांव के किसानों के खेतों की बोआई में काफी विलंब हो जाएगा।
'