गाजीपुर: लोगों को लुभा रहा इलेक्ट्रानिक पटाखा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पटाखा बाजार में इस बार प्रदूषणरहित इलेक्ट्रानिक पटाखा खूब धूम मचा रहा है। चटाई जितनी तेज आवाज करने वाले इस पटाखे को रिमोट के जरिए बजाया जा सकता है। एक बार बजने के बाद इसे दोबारा बजाने के लिए बिजली से चार्ज करना पड़ेगा। इसकी कीमत 15 सौ रुपये हैं। पहली बार आए इस पटाखे की खूब मांग हो रही है।
दीपावली में पटाखों से काफी प्रदूषण होता है। इसे लेकर लोग काफी परेशान हैं। वातावरण इतना प्रदूषित हो जाता है कि इस दौरान इंसान तो क्या पशु-पक्षी तक आबादी वाले क्षेत्र को छोड़ कर चले जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी एलर्जी वाले मरीजों को होती है। इसे देखते हुए अब विभिन्न कंपनियों ने इलेक्ट्रानिक पटाखा बनाया है जो इस बार बाजार में खूब धूम मचा रहे हैं। इसकी लड़ी को रिमोट द्वारा बजाया जा सकता है जब तक रिमोट दबा रहेगा पटाखा तब तक बजता रहेगा। इसकी आवाज अधिक तेज नहीं होने के कारण इसे बच्चों के बीच भी बजाया जा सकता है। एक बार बजाने के बाद इसे चार्जर द्वारा चार्ज करना जरूरी होगा।
खूब हो रही मांग
बंधवा के इलेक्ट्रानिक पटाखा विक्रेता आसीन ने बताया कि इस पटाखा से आवाज तो होती है लेकिन प्रदूषण बिलकुल नहीं होता है। इसकी आवाज अधिक तेज नहीं होने के कारण बच्चे इसे खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि इसकी कीमत पंद्रह सौ रुपये है लेकिन इसे कई बार बजाया जा सकता है। इसलिए लोगों को खरीदने के कोई परहेज नहीं हो रहा है।