गाजीपुर: दर्जनों परिवारों का उजड़ा आशियाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बरसात भले ही थम गई है लेकिन बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किलें जस की तस है। सादात में दर्जनों कच्चा मकान गिरने से समूचे परिवार के लोग आसमान तले आ गये हैं। बाढ़ के पानी से घिरने वाले सैकड़ों ग्रामवासियों का आशियाना ही उजड़ गया है। वहीं नगर में कई व्यापारियों के गोदामों में पानी भरने से किराना से लेकर फर्नीचर व हार्डवेयर का सामान नष्ट हो गया है।
बीएसएनएल टावर के निकट स्थित संतोष बर्नवाल के अंडर ग्राउंड गोदाम में पानी भरने से खाद्य सामग्री तो जुगुल किशोर जायसवाल के गोदाम में रखा फर्नीचर पानी में तैरता नजर आ रहा है। पानी का कहर टांड़ा निवासी बाबूलाल राम, पप्पू राम, गनेश, बृजनाथ राम, राधे गोड़, नेपाल गोड़, दयाराम धोबी पर बरपा है, जिनका कच्चा मकान गिर गया।
उधर ग्राम बिजहरी में बालचंद्र राम, सिरपत, देवनाथ, इंद्रमणी, लालचन्द, कैलाश, लाला राम का कच्चा मकान जमीदोंज हो गया है। बिजहरी, मंझौली, हुरमुजपुर, बख्शुपुर आदि गांवों तक मजुई से एक जोड़ी नाव चलाया जा रहा है। कुल मिलाकर अभी भी बाढ़ प्रभावित गांव के लोग मुश्किल में घिरे हैं, जो शासन प्रशासन की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं। तहसील प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही राहत व बचाव का कार्य ततपरता पूर्वक किया जा रहा है।