Today Breaking News

गाजीपुर: सीआरपीएफ जवान का निधन, घर पहुंचा शव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान जुबैर अहमद (55) का शुक्रवार की दोपहर श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया। शनिवार की सुबह सीआरपीएफ के सीओ और जवान पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक आवास पहुंचे। दोपहर के वक्त गांव स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्दे खाक किया गया।  जुबैर अहमद का शव श्रीनगर से लखनऊ सीआरपीएफ के जवान हवाई जहाज से लेकर आए। वहां से सड़क मार्ग से शव गांव पहुंचा। एसडीएम जमानियां रमेश मौर्य, थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला और सीआरपीएफ वाराणसी के सीओ हरिओम सागर ने ताबूत पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद जवानों ने भी सलामी दी। पत्नी रिजवाना बेगम का रो-रो कर बुरा हाल था। जुबैर अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गए जिसमें बड़ी लड़की की शादी हो गई है। सीआरपीएफ वाराणसी के सीओ हरिओम सागर ने बताया कि जवान जुबैर अहमद का शुक्रवार की दोपहर में ड्यूटी के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह जम्मू काश्मीर के श्रीनगर में तैनात थे। ग्राम प्रधान जावेद खां, गुफरान खां, लाखा खां, कमाल खां, तौकीर खां आदि रहे।
'