Today Breaking News

गाजीपुर: आग लगने से फटा सिलिंडर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जियनदासपुर उर्फ बसाउकापुरा गांव में शनिवार को खाना बनाने के दौरान हरखनाथ यादव के घर सिलिंडर में आग लग गई। आग लगने से परिवार में अफरातफरी मच गई। आग न बुझने से सिलेंडर तेज धमाका के साथ फट गया। इससे रसोईघर का दरवाजा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सिलिंडर फटकर सीधा चादर का शक्ल अख्तियार कर लिया। सिलिंडर के धमाके से मकान की दीवार में दरार पड़ गयी। वहीं खिड़की भी टूट गई। संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं घटना की जानकारी होते ही गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सिलिंडर अपने साथ लेते गए।
'