Today Breaking News

गाजीपुर: रेलवे का स्वच्छता सर्वे, जानिए गाजीपुर सिटी समेत आसपास के स्टेशनों को मिली कौन सी रैंक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी/ग़ाज़ीपुर भारतीय रेल की हरियाली एवं स्वच्छता की रैंकिंग में पूर्वांचल के कई स्टेशन शामिल हुए हैं। पीडीडीयू जंक्शन, वाराणसी समेत कई स्टेशनों ने रैंकिंग में ऊंची उड़ान भरी है। ये स्टेशन पूर्व मध्य रेल, नार्दन रेल एवं एनईआर के अंग हैं। सर्वे में देश के कुल 720 स्टेशनों में 109 उपनगरीय स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। निष्कर्ष तक पहुंचने को महीनों पूर्व से अलग-अलग गैर उपनगरीय एवं उपनगरीय स्टेशनों की समीक्षा कराई जा रही थी। वाराणसी रेल मंडल के मंडुआडीह 272, वाराणसी सिटी 396, मऊ 432, गाजीपुर सिटी 487, बेल्थरा रोड 535, आजमगढ 203़, बलिया 394, सिवान 151, पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल जंक्शन 64 एवं नार्दन रेल का वाराणसी (कैंट रेलवे स्टेशन) 86, मीरजापुर 404 जौनपुर, 305 भदोही को रैंकिंग में स्थान मिल सकी है।रैंकिंग क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की रिपोर्ट मुताबिक तैयार की गई है। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय रेल में अलग टीमें निरीक्षण पर निकलीं थी। बिंदुवार रिपोर्ट तैयार करने को स्टेशनों पर यात्रियों से फीडबैक लेने के बाद तैयार की गई है। जमीनी सच्चाई परखने को कई तरह के सवाल किए जा रहे थे।

'