Today Breaking News

गाजीपुर: विश्वनाथ सिंह गहमरी के शिलापट्ट को लगवाने के लिए शम्मी सिंह ने डीएम को सौंपा पत्रक, मांगी भीख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के प्रमुख समाजसेवी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मिलकर गहमरी जी के शिलापट्ट को लगवाने के लिए महुआबाग से लेकर कचहरी तक भिक्षाटन का कार्य किया तथा जिलाधिकारी गाजीपुर को महुआबाग-विशेश्वरगंज मार्ग पर स्व0विश्वनाथ सिंह गहमरी जी के शिलापट्ट को नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा उखाड़ फेकने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा।  

क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने बताया कि दशकों से वह शिलापट्ट उक्त रोड पर लगी हुई थी परन्तु ठीकेदारों द्वारा कार्य के दौरान उक्त शिलापट्ट को उखाड़ कर फेक दिया गया जिसके चलते क्षत्रिय समाज तथा समस्त जाति-धर्म के लोगों में रोष व्याप्त है व ऐसे महान व्यक्तित्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार किये जा रहे अपमान का घोर विरोध करते हैं। विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बलिया-गाजीपुर तथा मऊ के अपने चुनावी भाषण की शुरूआत पटेल आयोग के बारे में बताते हुए तथा पूर्व सांसद विश्वनाथ सिंह गहमरी जी के नाम का जिक्र करते हुए शुरूआत किया था तथा वर्तमान में जमानियां विधायक द्वारा सदन में टीबी रोड के नाम को बदलकर गहमरी जी के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव भी सदन में उठाया था परन्तु ठीके इसके विपरीत भाजपा के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन द्वारा जानबूझकर साजिशन शहर के बीचो-बीच लगे गहमरी जी के शिलापट्ट को उखड़वाकर फेकवाने का काम किया गया जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा के नीति एवं नियती दोनो में बहुत बड़ा अन्तर है। 

उन्होनें कहा कि ऐसी घटना से गाजीपुर के साथ-साथ पूर्वान्चल के सभी जिलों के लोग अपने पूर्वजों के अपमान से काफी मर्माहत है। आज शिलापट्ट को लगवाने के लिए क्षत्रिय महासभा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव जी, संदीप यादव जी, चन्दे्रश्वर यादव जी, पूर्व मीडिया प्रभारी अरूण श्रीवास्तव, रोहित यादव, इमरान अंसारी, धर्मेन्द्र सिंह तुलसी, धनंजय, शुभम श्रीवास्तव, कमलेश बांसफोर, रजनीश मिश्रा, कुंवर विरेन्द्र सिंह, शुभम वर्मा, गोलू वर्मा, सलमान रहमानी तथा अन्य सामाजिक संगठन, दल जाति के लोग शिलापट्ट लगवाने को लेकर आयोजित किये गये भिक्षाटन कार्यक्रम में सहयोग किये तथा महुआबाग से होते हुए कचहरी तक भीख माॅगकर धन इकट्ठा करने का काम किया गया जिससे जमा हुई धनराशि से दस दिनों के अन्दर गहमरी जी के नाम के लगे उक्त शिलापट्ट को वापस उसी जगह पर लगवाने का काम किया जायेगा।

'