गाजीपुर: फिर गरमाया पूर्व विधायक कृष्णानंद हत्याकांड का मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक कृष्णानंद हत्याकांड के मामले में दोबारा सुनवाई के लिए सीबीआइ द्वारा याचिका दाखिल किए जाने से एक बार फिर मामला सुर्खियों में आ गया है। लगभग तीन माह पूर्व इस मामले में सीबीआइ कोर्ट ने सांसद अफजाल अंसारी, मऊ विधायक मुख्तार अंसारी सहित पांचों आरोपियों को बरी कर दिया था। विधायक के अलावा अन्य छह लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
29 नवंबर 2005 की शाम भांवरकोल क्षेत्र के बसनिया पुलिया के पास अपराधियों ने स्वचालित हथियारों से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय व उनके छह साथियों मुहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामाशंकर राय, भांवरकोल ब्लाक के मंडल अध्यक्ष रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव व उनके अंगरक्षक निर्भय नारायण उपाध्याय की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वर्षों चली कार्रवाई के बाद सीबीआइ ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था लेकिन उसी दौरान पूर्व विधायक कृष्णानंद के परिजनों ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की बात कही थी। एक बार फिर मामला हाईकोर्ट में जाने से जिले का माहौल गरम हो गया है। फिर से 14 वर्ष पूर्व मामले पर चर्चा होने लगी है। लोगों की इस ओर निगाह लगी हुई है तो समर्थकों में उम्मीद जगी है कि न्याय मिलेगा।
मैं न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करती हूं। न्याय पाने के लिए मामले को न्यायालय में दाखिल किया गय है। भरोसा है कि न्याय मिलेगा और हत्यारों को सजा अवश्य मिलेगी। अलका राय, मुहम्मदाबाद विधायक।