Today Breaking News

गाजीपुर: बैंक हड़ताल से 80 करोड़ का कारोबार प्रभावित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन एवं बैंक इम्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन की हड़ताल से करीब 80 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करोड़ों की क्लियरिग नहीं होने से व्यवसायी बैंकों के चक्कर लगाते रहे। वहीं एटीएम बंद होने से कैश के लिए धक्के खाते रहे।

बैंककर्मी सुबह दस बजे से महुआबाग स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की क्षेत्रीय शाखा पर पहुंचने लगे। वक्ताओं ने बैंकों का मर्जर बंद करने, एनपीए (नन परफार्मिग एसेट) की वसूली, कर्मचारियों की रिक्त जगह को तत्काल भरने एवं बैंकों के निजीकरण रोकने के नारे लगाए। इसके अलावा कर्मचारियों का शोषण बंद करने, सर्विस चार्जों को न बढ़ाने, डिफाल्टर्स से वसूली का प्रयास तेज करने और बैंक कर्मचारियों की समस्याओं को तत्काल हल करने के मुद्दों को उठाया। इस मौके पर अशोक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, गुलाब सिंह, हरिद्वार सिंह यादव, दीपक कुमार सिंह, मुहम्मद तसव्वर, सुनील उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार, सरजू चौधरी, मुन्ना रावत, प्रेमनाथ, मनजीत मौर्य, रवि यादव, अर्जुन, प्रभात कुमार, विनोद प्रधान, बृजेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। मुहम्मदाबाद : नगर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ इंडिया की शाखाओं में ताला बंद रहा। 

यूनियन बैंक आफ इंडिया बैजलपुर, अदिलाबाद, रघुवरगंज, बाराचवर, मांटा की शाखाओं में भी हड़ताल के चलते तालाबंदी रही। भांवरकोल : हड़ताल के चलते इलाहाबाद बैंक गोड़उर, यूनियन बैंक मिजरबाद, कनुवान, मछटी, अवथही, बैंक आफ बड़ौदा कुंडेसर शाखाएं बंद रहीं। करीमुद्दीनपुर : क्षेत्र के ताजपुर, लट्ठूडीह, दुबिहा, कामूपुर, करीमुद्दीनपुर स्थित यूनियन बैंक, लट्ठूडीह बैंक आफ इंडिया शाखा में हड़ताल के चलते तालाबंदी रही। दुल्लहपुर : क्षेत्र के स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, जिला सहकारी बैंक, काशी गोमती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जलालाबाद स्थित यूनियन बैंक मलेठी एवं बद्धूपुर स्थित यूनियन बैंक तथा इलाहाबाद बैंक सिखड़ी स्थित बैंक बंद रहे।

'