Today Breaking News

गाजीपुर: फाइलों के निस्तारण में लापरवाही पर बरसे एडीजी, जमकर ली क्लास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) आशुतोष पांडेय ने बुधवार को जंगीपुर थाना व जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच निस्तारित फाइलों की जांच पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही एक माह पूर्व फर्जी पत्रकार के मुकदमे के मामले की जानकारी लेने साथ कई केस की फाइल ठीक ढंग से निस्तारित नहीं होने पर मातहतों की जमकर क्लास ली। साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हलचल की स्थिति बनी रही।

एडीजी (अभियोजन) ने सबसे पहले जंगीपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, रजिस्टर के रख- रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक व मेस को देखा। साथ ही फरियादियों की समस्या को सुनकर निस्तारण के भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सलामी लेते वक्त थाना प्रभारी को सलामी की जानकारी दी। इसके बाद पांच निस्तारित फाइलों की जांच पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देशित किया कि फरियादियों की समस्या को अपनी समस्या समझ कर निस्तारण करें।

एक घंटा रहे जिला जेल में
जिला कारागार में पहुंचे एडीजी ने रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना। इसके बाद एक-एक करके बैरकों का निरीक्षण किया। साथ कैदियों की समस्या जानने के बाद निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद रजिस्टर की जांच की। करीब एक घंटे तक उन्होंने गहन निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के साथ कुछ महत्वपूर्ण अभियोगों की समीक्षा भी की। इस दौरान एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
'