Today Breaking News

गाजीपुर: फर्जी ई-टिकट संग दो धराये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पर्सनल आईडी पर ई-टिकट निकालकर इसकी कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। जौनपुर के केराकत और वाराणसी के चौबेपुर में कई गयी छापेमारी में आरपीएफ ने 78 ई-टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर आदि के साथ ही 75630 रुपये नकद बरामद किया। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है।

आरपीएफ गोरखपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं वाराणसी के मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देशन में औड़िहार के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा ने हमराहियों संग छापेमारी की। पर्सनल आईडी पर रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ के क्रम में पेसर बाजार थाना केराकत जिला जौनपुर में विकास मेडिकल स्टोर के स्वामी विकास कुमार राय (37) पुत्र शिव आधार राय निवासी पेसर-केराकत को 71 अदद ई-टिकट कुल कीमत 135509 रुपये तथा दुकान से चार लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर, दो मोबाइल संबंधित केबिल तथा रुपये 72625 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उसके द्वारा 12 अदद फर्जी पर्सनल आईडी पाई गई। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 446/19 अंतर्गत 143 रेलवे एक्ट सरकार बनाम विकाश कुमार राय पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक एनके मीणा ने बताया कि कस्बा चौबेपुर जिला वाराणसी में संयुक्त रूप से ग्लोबल कंप्यूटर के स्वामी अजीत कुमार विश्वकर्मा (32) पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी चौबेपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी की दो अदद जिन पर यात्रा करना शेष थी, कीमत 2840 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा 7 अदद फर्जी पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करना पाए जाने पर हिरासत आरपीएफ लिया गया। 

दुकान से एक लैपटॉप, प्रिंटर तथा रुपये 3005 नकद तथा मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 447/19 अंतर्गत 143 रेलवे एक्ट सरकार बनाम अमित कुमार विश्वकर्मा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार जंक्शन पर पंजीकृत किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जयेंद्र मिश्रा, अखिलेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल फेकन यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार एवं महिला कांस्टेबल मधु नेगी, सीआइबी वाराणसी के उप निरीक्षक अरविंद कुमार साथ कांस्टेबल श्रीराम मिश्रा, कांस्टेबल सुमित कुमार खरवार, कांस्टेबल कमलेश पांडे शामिल रहे। इस कार्रवाई से अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।
'