Today Breaking News

यूपी पुलिस दारोगा भर्ती 2019: अक्टूबर में निकलेंगी SI की 5623 भर्तियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, UP Police SI Recruitment 2019: UPPRPB ने कहा है कि नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 5623 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अक्तूबर में आवेदन मांगे जाएंगे। इसके अलावा त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यह भी बताया है कि पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम अगले माह अक्टूबर में घोषित होगा। इस तरह नई भर्ती का नोटिफिकेशन, 49568 सिपाही भर्ती का रिजल्ट व अगले चरण की प्रक्रिया तीनों चीजें अगले माह अक्टूबर से शुरू होंगे। 

बोर्ड ने बताया कि नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को कराई गई थी। इसका परीक्षा परिणाम घोषित कर अगले चरण की प्रक्रिया अक्तूबर 2019 में शुरू कर दी जाएगी।

सेलेक्शन यूं होगा
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जो इसमें भी सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। 
- इस भर्ती की खास बात यह है कि यह सीधी भर्ती है और इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
- पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल रिजल्ट जून 2019 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। 
- फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। 
- इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

UPPRP ने 2018 में नवंबर माह में पुलिस और पीएसी के लिए 49,568 भर्तियां निकाली थीं।  इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 वैकेंसी थी। 

इस बीच UPPRPB ने 20 सितंबर को 'उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती(विशेष चयन)-2017 चयन परिणाम' घोषित कर दिए। 666 पदों पर ये भर्ती निकाली गई थी।
बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के पद पर प्रशिक्षण के बाद सीसीटीएनएस एवं अन्य विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पुलिस स्टेशनों के तकनीकी एवं अन्य कार्यों में तेजी आएगी और अपराध नियंत्रित होगा। 
'