Today Breaking News

गाजीपुर: व्हाइटनर लगाकर उपस्थित हो रही महिला स्वास्थ्य कर्मी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सरकारी अस्पतालों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी इस कदर बढ़ चुकी है कि अनुपस्थित रहने के बावजूद पंजिका पर व्हाइटनर लगाकर उपस्थिति दर्ज कराने का काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह वहां तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी व अधीक्षक जब कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास भेजते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों के कोप का भाजन होना पड़ता है। कुछ इसी तरह का मामला दिलदारनगर स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी प्रकाश में आया है। वहां तैनात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा लंबे समय से इस तरह का कृत्य किया जा रहा है। यही नहीं अन्य जगहों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों की कुछ यही स्थिति है।

शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं का संचालन व माहवार समीक्षा भी की जा रही है। बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व मनमाने पन के चलते लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। न्यू पीएचसी पर तैनात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा माह में चार से पांच दिन ही कार्य किया जाता है व जांच के दौरान वहां प्रभारी चिकित्साधिकारी जब पंजिका पर उन्हें अनुपस्थित करते हैं तो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा व्हाइटनर लगाकर अपना हस्ताक्षर कर दिया जाता है। 

ऐसे में जहां राजकीय कार्य नहीं होने से शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। वहीं उच्चाधिकारी ठोस कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा मोहम्मद काजिम अहमद ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा माह में पांच दिन ही कार्य किया जाता है व पंजिका पर लगे अनुपस्थिति को व्हाइटनर से मिटा देती है। इस संबंध में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'