Today Breaking News

गाजीपुर: बिना कनेक्शन जली बत्ती तो भुगतेंगे पंडाल संयोजक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अबकी मां के भक्तों पर भी बिजली विभाग कतई रहम नहीं करेगा। दुर्गा पूजा पंडाल संचालकों को बिना अस्थायी कनेक्शन लिए बिजली जलाना महंगा पड़ सकता है। ऐसी हिमाकत करने वालों के पकड़े जाने पर समिति के संयोजकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसकी जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस टीम के साथ बिजली थाना को दे दी गई है। विजिलेंस टीम नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रमण कर सभी पंडालों पर नजर रखेगी।

दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भव्य पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। पूजा के दौरान पंडालों की चकाचौंध की रौनक देखने लायक होती है। इसके लिए प्रतिदिन सैकड़ों वाट बिजली का उपयोग होता है। अधिकतर पंडाल संचालक इसके लिए जेनरेटर का उपयोग करते हैं जबकि कुछ ऐसे हैं जिनकी सजावट पूरी तरह से विद्युत पर निर्भर करती है। पहले विद्युत विभाग कनेक्शन लेने का निर्देश तो देता था लेकिन कार्रवाई नहीं करता था लेकिन इस वर्ष विभाग काफी सख्त हो गया है। 

हर पंडालों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की नजर रहेगी। जिले में विजिलेंस एवं बिजली थाना खुलने के कारण संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन पंडालों की जांच करेंगे और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रति किलोवाट 20 हजार रुपये के हिसाब से लगेगा जुर्माना सदर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि पंडाल संचालकों को अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। सभी पंडालों की जांच विजिलेंस और बिजली थाना करेगा और पकड़े जाने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बताया कि पंडाल संचालक से प्रति किलोवाट 20 हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।

'