Today Breaking News

गाजीपुर: हथौड़ा गांव के सोलह घरों में भरा पानी, वाशिंदों ने छोड़ा गांव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा-गोमती में आयी जबर्दस्त बाढ़ ने हथौड़ा गांव के लोगों को बुरी तरह भयभीत कर दिया है। पानी उफान पर आने से 16 घरों में पानी भर गया है वहीं कई सैकड़ा लोग प्रभावित हो गये है। गांव के फेकू यादव, बेचू यादव, शिवमंगल यादव, पप्पू यादव, छेदी यादव, उमाशंकर यादव, सिरी यादव, रामकेर यादव, हजरत अली, दलसिंगार यादव, तेरसू यादव, लालजी यादव, विनोद यादव, मोती यादव, कन्हैया यादव और हीरा यादव आदि के मकानों में बाढ़ के पानी लगा हुआ है। 

इन घरों के लोग पहले ही पलायिक कर चुके हैं। जबकि प्रभुनाथ यादव, सोनू यादव के अलावा शंभू दादा के मकानों की भी कुछ ही घटों में बाढ़ की चपेट में आ जाने की पूरी संभावना बनी हुई है। जिन खेतों में लहलहाती फसलें और जिन सड़कों पर वाहन फर्राटे भरते नजर आते थे। उन जगहों पर सिर्फ और सिर्फ पानी नजर आ रहा है। पटना गांव में बाढ़ के पानी ने कोहराम मचा रखा है। उधर खरौना, शादी-भादी और सिधौना गांव की मलहिया बस्ती की ओर आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ रहे बाढ़ के पानी में अब तेजी आ गई है।

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों में खौफ छा गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण शेरपुर ग्राम पंचायत के सभी सात पूरवे पूरी तरह से पानी में गिर गए हैं। इसके साथ ही अकेले शेरपुर ग्राम पंचायत में की गई व्यवसाय खेती के तहत लगभग एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में की गई टमाटर, मिर्च, परवल, बाजरा, करेला,अरहर की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके चलते किसानों की कमर टूट गई है। हालत यह है कि मुख्य मार्ग को छोड़कर सारे रास्ते पर आवागमन बाढ़ के पानी से गिर जाने से पूरी तरह से ठप हो गया है। 

आवागमन के लिए लोग नावों का सहारा ले रहे हैं। सिवान में रह रहे डेरों पर से लोग अपने जानवरों व सामानों के साथ सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत शेरपुर, तरबनव, पलिया आदि क्षेत्रों में शाम से शुरू हुई कटान में लगभग 50 बीघे खेती योग्य भूमि नदी की धारा में विलीन हो गयी है। शेरपुरकला गांव के सामने शुक्रवार की देर शाम से 53 परिया में हुई कटान में ओमप्रकाश राय, उमेशचंद्र राय, राधेश्याम राय, केदार, रामनारायण राय, काशी यादव, गोवर्धन, रामबचन पटेल, संतोष राय, काशीनाथ राय आदि दर्जनों कास्तकारों के खेत गंगा नदी के रौद्र रूप के चलते नदी की धारा में समाहित हो गई है।

'