Today Breaking News

गाजीपुर: सैकड़ों गांवों में घुसा भागीरथी का पानी, पलायन को बांधा सामान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भागीरथी के खतरे के निशान से ऊपर भागना जारी है। लहुरीकाशी के तटवर्ती इलाकों में इसको लेकर हड़कंप मच गया है। जिले में बाढ़ की आशंका के बीच खतरे की घंटी बज रही है और सैकड़ों गांव पानी की जद में हैं। खतरे के निशान यानि 63.10 से पानी 50 सेमी से भी अधिक बह रहा है। कभी दो तो कभी एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा पिछले 36 घंटे में दो फिट से अधिक बढ़ती जा रही है। गांवों और घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है तो हजारों बीघा फसल और खेत भी पानी की चपेट में हैं। 

डीएम ने प्रशाासनिक अमले को अलर्ट कर गंगा किनारे के हालातों का जायजा लेने और संबंधित विभागों को हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है। प्रशासन ने कई ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा किनारे के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने फिर से घर खाली करना शुरू कर दिया है। 

इसी तरह जलस्‍तर बढ़ता रहा तो बुधवार तक गंगा कई गांवों को चपेट में ले लेंगी। गंगा में बाढ़ के बाद सहायक नदियों में भी बैकफ्लो हो गया है और उधर उसके किनारे हालात बिगड़ने लगे हैं। नदियों के किनारे एक सैकड़ा गांव और मोहल्‍लों में बाढ़ का पानी फैलने से लोग सामान लेकर सुरक्षित स्‍थानों पर जाने लगे हैं। केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक गाजीपुर में जलस्‍तर 63.65 मीटर बताया है। आयोग ने डीएम को संदेश भेज गंगा में तेज बढ़ाव से होने वाले खतरे से आगाह किया है।

'