गाजीपुर: सांसद निधि से गांवों का होगा विकास : अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली स्थानीय ब्लाक परिसर में गुरुवार को ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सांसद निधि की धनराशि गांवों के विकास के लिए सीधे ग्राम प्रधानों के खाते में भेजी जाएगी। ग्रामीण समस्याओं से अवगत कराएं। उनकी परेशानी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही विकास होगा। प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास कराया जाएगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने कहा कि गांवों के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है क्योंकि वे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। जनता की अपेक्षाएं अधिक हैं। साधन सीमित है। बिना भेदभाव बरते शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। जब तक गरीब व उपेक्षित लोगों का विकास नहीं होगा तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है। एडीओ पंचायत अशोक यादव व एडीओ एजी रामअवध यादव ने शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बाल विकास, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय, पेयजल, स्वास्थ्य, राज्य वित्त योजना पर चर्चा की गई। जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय यादव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार वर्मा, समाज कल्याण उदयभान प्रसाद, राममूरत यादव, शशि सोनकर, दिलीप गुप्ता, राणा यादव, विनोद यादव, धर्मराज राम, योगेंद्र यादव, लालजी यादव आदि थे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव व संचालन मनोज चौबे ने किया।