गाजीपुर: ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के भगवल गांव में रास्ते के विवाद में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए बुधवार को भाजपा नेता रामभुवन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। एसडीएम द्वारा युवक को जमानत देने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर के राजस्व गांव भगवल के अराजी नंबर 237 में रामलाल यादव, कुशहर बिद, रामकेर बिद व नंदलाल बिद सहखातेदार हैं। उक्त जमीन बरेसर से कासिमाबाद मार्ग पर स्थित है। सड़क के तरफ कुछ लोगों का कब्जा है। इसमे एक खातेदार रामलाल को सड़क पर आने के लिए रास्ता नहीं है। उन्होंने डीएम के पास पत्र देकर रास्ता दिलाने की मांग की। उनके निर्देश पर एसडीएम मंशा राम वर्मा ने भगवल गांव पहुंचकर विवादित जमीन की पैमाइश कराकर रास्ते देने के लिए कहा।
जिसका लोगों ने विरोध करने के साथ रास्ता देने से मना कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी जब बात नहीं बनी तो एसडीएम ने विरोध कर रहे अनिल बिद को गिरफ्तार करा लिया। जानकारी होते ही युवक को छुड़ाने के लिए बिद समाज के लोग भाजपा नेता रामभवन सिंह के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना व प्रदर्शन करने लगे।
दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर जल्द ही रास्ते के विवाद का समाधान कर दिया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है।- मंशा राम वर्मा, एसडीएम