गाजीपुर: लापरवाही पर दो सहायक अध्यापक निलंबित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्यालय समय से नहीं खुलने की शिकायत तहसील दिवस सहित उच्चाधिकारियों को क्षेत्र के किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने की थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण किसान नेता ने आत्महत्या का धमकी भरा वीडियो वायरल कर प्रशासन को चुनौती दे दी थी। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की निद्रा टूटी और फिर विद्यालय के दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं आत्महत्या का वीडियो वायरल करने वाले किसान नेता को सोमवार की रात गहमर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
भदौरा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगवल शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय समय से नहीं खुल रहा था। इसे लेकर किसान नेता भानुप्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत की थी। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित भानुप्रताप सिंह आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर दिया। इससे प्रशासन के कान खड़े हो गये। आनन-फानन में विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय जगवल के सहायक अध्यापक मनोज कुमार गहलोत व पुष्पेंद्र कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा राम ने देते हुए बताया कि शिक्षण कार्य में लापरवाही के कारण दोनों सहायक अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।