Today Breaking News

गाजीपुर: उफनाई गंगा का रौद्र रूप, खौफ के साए में तटवर्तीय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से हालात और विषम हो चले हैं। बाढ़ के घिरे सैकड़ों गांवों के अलावा तटवर्ती इलाकों के लोग खौफजदा हैं। खतरे के निशान 63.105 के सापेक्ष गंगा का जलस्तर बुधवार को 64.070 मीटर दर्ज किया गया गया। जलस्तर बढ़ने से निचले स्तर में रह रहे विभिन्न सिवानों एवं गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पलायन जारी रहा। उधर, जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया।

जलस्तर में हो रहे बढ़ाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव का संचालन शुरू कर दिया गया है। सबसे खराब हालात सेवराई तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। वहीं मुहम्मदाबाद, सैदपुर एवं जमानियां क्षेत्र के भी कई गांव में बाढ़ के पानी से घिर जाने के कारण वहां लोग खौफजदा हैं। वे रात भर जागकर काट रहे हैं कि कब पानी का जलस्तर बढ़ जाएगा और उनको पलायन न करना पड़े। गांव के आसपास बाढ़ का पानी आने से लोगो को सांप, बिच्छू एवं विषैले कीटों का खौफ बढ़ गया है। लोग इसके भय के कारण रात जागकर गुजार रहे हैं।

एसडीएम व तहसीलदार को दिए जा चुके हैं निर्देश
एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि हालात बहुत खराब नहीं हैं। जहां सिवानों तक पानी पहुंच गया है वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। सभी एसडीएम और तहसीलदार को उचित निर्देश दिए जा चुके हैं। वे लगातार चक्रमण कर रहे हैं।

ग्रामीणों को दिया आश्वासन
जिला प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने रेवतीपुर, नगदिलपुर एवं परमानंदपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद को तैयार है। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद एसडीएम विक्रम सिंह को बाढ़ से निबटने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। कहा कि ग्रामीणों की मदद में कोइ्र कोताही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, श्यामराज तिवारी आदि थे। -

डीएम-एसपी ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा मुहम्मदाबाद
बच्छलपुर गांव के उत्तर मुख्य सड़क के ऊपर से पानी बहने लगा है। इसके चलते गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए नावों से आवागमन शुरू कर दिए हैं। बाढ़ के हालात का जायजा लेने दोपहर बाद जिलाधिकारी के बालाजी व पुलिस अधीक्षक डा.अरविद चतुर्वेदी सेमरा व शिवरायकापुरा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवरायकापुरा से सटे रामतुलाई स्थित साधु राय का डेरा के पास जाकर कटान का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डा. चतुर्वेदी ने डीह स्थान व मातृ शिशु कल्याण केंद्र के पास रह रहे लोगों से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देते हुए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि इन परिवारों को यहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। बाढ़ को देखते हुए सेमरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पीएसी के जवान व गोताखोर कैंप कर रहे हैं। नाव से लिया बाढ़ का जायजा

भांवरकोल : बाढ़ के पानी की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी के बालाजी तथा पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी पूरे लाव लश्कर के साथ बाढ़ग्रस्त धर्मपुरा तथा फिरोजपुर बांड़ का नाव से निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को धर्मपुरा में एक और फिरोजपुर में दो अतिरिक्त नाव लगाने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने एसडीएम को क्षेत्र में स्थापित बाढ़ चौकियों पर नजर रखने के साथ ही बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की मदद हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने राहत कार्यों में मदद के लिए दो रिग तथा चार जैकेट राजस्व निरीक्षक यमुना यादव को दिलवाया। इस मौके पर एसपी, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार घनश्याम, अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग राजेश कुमार शर्मा, पश चिकित्साधिकारी डा.सचिन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शैलैश यादव, राजस्व निरीक्षक यमुना यादव, ग्राम प्रधान विनोद यादव आदि थे।

बोल्डर स्टैंपिग कार्य का लिया जायजा 
जमानियां : बड़ेसर गांव के दैत्रावीर मंदिर से टूटहिया घाट तक गंगा नदी के किनारे कराये गए बोल्डर स्टेंपिग कार्य को देखने के लिए सिचाई विभाग निर्माण खंड एक वाराणसी के अधिशासी अभियंता अभिमन्यु सिंह, उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य संग पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया । साथ ही जलस्तर में वृद्धि को देख उन्होंने एई और जेई को निगरानी रखने का निर्देश दिया। जगह जगह बोल्डर पर पानी चढ़ जाने के चलते बालू भरी बोरी रखने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ने नगर के कंकड़वा घाट के पास आधा अधूरा हुए बोल्डर स्टेपिग कार्य के बारे में बताया कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इसके बाद दूसरी फर्म से कार्य को पूर्ण कराया जाएगा।

सैकड़ों बीघा फसल बाढ़ में डूबी
मलसा : भगीरथपुर, गढ़हा छानवे, देवा, बैरनपुर, रामपुर, पट्टी सरनाम खा, देवरिया, पाहसैयद राजा, सब्बलपुर कला के सिवान में बाढ़ के चलते सैकड़ों बीघा बाजरा, ज्वार, उर्द, परवल आदि की फसल बर्बाद होने कर कगार पर है। बाढ़ के पानी देवरिया पुलिस चौकी घिर चुकी है। वही मेदनी चक नं एक में स्थित प्राइमरी पाठशाला भी पानी से घिर गया है। एसडीएम रमेश मौर्य ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि पीड़ितों को फौरन राहत मुहैया कराई जाएगी।
'