Today Breaking News

गाजीपुर: इंग्लैंड से आये पर्यटकों को लेकर लार्ड कार्नवालिस पहुंचा राजमहल क्रूज, पर्यटकों ने कहा ब्यूटीफुल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजमहल क्रूज एक बार फिर विदेशी पर्यटकों को लेकर मंगलवार को शहर में आया। जहाज से उतरे और लार्ड कार्नवालिस के मकबरे की ओर रवाना हुए। वहां घूमने के बाद पैदल ही शहर में निकल पड़े।

राजमहल क्रूज अभी पिछले 16 सितंबर को सैलानियों को लेकर आया था। हालांकि उनकी संख्या केवल सात थी लेकिन इस बार एक दर्जन सैलानी थे। सभी इंग्लैंड से थे। सुबह साढ़े नौ बजे राजहमल नवापुरा गंगा घाट पहुंचा। यहां से सभी चार पहिया वाहनों से लार्ड कार्नवालिस पार्क पहुंचे। वहां पहुंचते ही उनके मुंह से 'ब्यूटीफुल' निकल पड़ा। काफी देर तक पार्क में घूमते रहे और मकबरे के मुख्य हिस्से को नजदीक से देखा। तस्वीरें भी खूब उतारी। मकबरे में जिस जगह लार्ड कार्नवालिस को दफन किया गया था, उस हिस्से को वह बार-बार छू रहे थे। उन्होंने फिर यहां आने का वादा किया।

शहर में किया भ्रमण, की खरीदारी
गाजीपुर : लार्ड कार्नवालिस पार्क से निकलने के बाद सैलानियों ने शहर का भ्रमण किया। वह काफी देर तक महुआबाग, मिश्रबाजार घूमते रहे। इस दौरान मिश्रबाजार स्थित एक शापिग माल में घुस गए और वहां से कपड़े आदि की खरीदारी की। स्थानीय व पारंपरिक चीजों को देखकर वह रोमांचित हो रहे थे और गाइड से उसके बारे में जानकारी भी ले रहे थे। भाषा की समस्या होने चलते वह चाहते हुए भी स्थानीय लोगों से बातचीत नहीं कर पा रहे थे। हालांकि गाइड उनकी सहायता कर रहा था।
'