गाजीपुर: बाढ़ ने कई गांवों में किया अंधेरा, एक दर्जन से अधिक गांव में आपूíत बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में आई बाढ़ ने ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में अंधेरा कर दिया है। रेवतीपुर क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं जहां पर सुरक्षा की ²ष्टि से आपूíत बंद कर दी गई है। कमोबेश यही स्थित खानपुर क्षेत्र के गांवों की है। वहीं नगरीय क्षेत्रों में घुसा बाढ़ के पानी के कारण आपूíत में कोई बाधा नहीं आई है। पानी भूमि से केवल कुछ फीट ऊपर तक होने के कारण उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। इसलिए आपूíत चालू है। इसके अलावा अन्य गांवों में हालात बहुत खराब नहीं है।
नगर के मोहल्ला बंधवा, खजुरिया, लकड़ी का टाल, नखास, लोटन इमली आदि मोहल्लें में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है लेकिन इसका स्तर काफी नीचे होने के कारण क्षेत्र में होने वाली आपूíत को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। नगर के इन मोहल्लें के किसी घर में पानी प्रवेश नहीं करने से वहां किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। हालांकि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विद्युत विभाग ने सभी खंड के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी कर दिए थे। इसे देखते हुए सभी एसएचओ को निर्देश दे दिए गए थे कि कहीं से भी तार वगैरह टूटने की सूचना आए तो तत्काल आपूíत बंद कर दी जाए। वहीं मुहम्मदाबाद के सेमरा एवं शिवराय का पूरा में हालात काबू में होने के कारण आपूíत में कोई बाधा नहीं आई है।
अधिकारी नहीं उठाते अपने सीयूजी मोबाइल
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी लोगों का आरोप है कि विद्युत अधिकारी को किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल से काल करने पर वे फोन नहीं उठाते हैं। खास कर आम दिनों में उनका फोन न उठाना आम बात है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता बीएन शुक्ल ने बताया कि आमतौर पर फोन उठाया जाता है लेकिन कभी -कभी व्यस्ततावश अधिकारी फोन उठाने में असमर्थतता महसूस करते हैं। बताया कि सुरक्षा की ²ष्टि से जहां बाढ़ का पानी अधिक है वहां पर बिजली बंद कर दी गई है अधिकतर स्थानों पर आपूíत चालू रखी गई है।
गौरहट गांव में विद्युत आपूíत पूरी तरह बंद
गोमती नदी के बाढ़ से प्रभावित गौरहट गांव में बिजली विभाग द्वारा हादसे की आशंका के चलते आपूíत पूरी तरह ठप कर दी है। गोपालपुर में एनएच-29 के किनारे लगे कई पोल पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। बिजली के तार कई जगहों पर चार-पांच फीट बाढ़ के पानी से ऊपर है। अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि जिन खंभों तक पहुंच पाने की सुविधा नहीं है वहां सप्लाई काट दी गई है। गौरहट में आपूíत पूरी तरह से बंद कर दी गई है। हथौड़ा में कई नलकूप का कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं सिधौना, गौरी, पटना गांवों में कुछ विद्युत पोलों को देख संबंधित क्षेत्र में आपूíत बंद कर दी गई है।
आधा दर्जन गांव में आपूíत बंद
रेवतीपुर : बाढ़ की वजह से रामपुर, नरयनापुर, नगदिलपुर, हसनपुरा, बीरऊपुर सहित एक दर्जन की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है। पोल पानी में डूब जाने के कारण उसके तार पानी को टच करने लगे हैं जिससे पानी में करंट आने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। उन क्षेत्रों में पोल पर जंफर नहीं लगाए गए हैं ताकि तार टूटते ही आपूíत खुद ब खुद बंद हो जाए। अगर जंफर लगा रहेगा तो आपूíत खुद से बंद नहीं हो पाएगी । इससे पानी में करंट उतरने का खतरा बना रहता है और हादसा हो सकता है। वहीं रेवतीपुर गांव की सप्लाई दिनभर बंद रहने के बाद देर शाम को बहाल की जाती है। दरअसल दिन में लोग पानी के बीच से नौका संचालन कर आवागमन करते हैं इसलिए सुरक्षात्मक ²ष्टि से आपूíत बंद कर दी जाती है। एसडीओ वीके राव ने बताया कि जिन गांव में विद्युत सप्लाई बंद है वह बाढ़ के पानी की वजह से है। पानी कम हो जाने पर फिर से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ।