गाजीपुर: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की हुई चर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व सूचना अनुसार विकास खंड-कासिमाबाद की ग्राम पंचायत-डाही स्थित सूर्यवंशी इंटर विद्यालय व रामसुमेर सूर्यवंशी महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्रों को संयुक्त रूप से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019,पॉलिथीन मुक्त ग्राम,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,वृक्षारोपण,स्वच्छता अपनाने,बीमारियों आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक,महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक-शिक्षिका सहित नीर निर्मल परियोजना के जिला तकनीकी सलाहकार दिग्विजय चौधरी,जिला सलाहकार रणविजय सिंह व सी. एल.टी.एस. कासिमाबाद,मुहम्मदाबाद की टीम उपस्थित रही।
अंत में स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्त ग्राम बनाने हेतु रैली निकाली गई।जिसको प्रधानाध्यपक व प्राचार्य सहित जिला सलाहकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें सैकड़ों संख्या में छात्र- छात्रा व शिक्षक उपस्थित रहे।विद्यालय के शिक्षकों ने टीम का आभार व्यक्त किया व छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 अंतर्गत अधिक से अधिक एसएसजी 2019 एप्प एंड्राइड सेट से डाउनलोड व टोल फ्री नंबर 18005720112 डायल कर फीडबैक देने का अनुरोध किया। साथ ही स्वयं भी ज्यादा से ज्यादा फेडबक दिलाने का संकल्प लिया।