गाजीपुर: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर विद्याíथयों ने किया रक्तदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से बुधवार को जिला अस्पताल गोराबाजार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। साथ ही द्विवाíषक चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। फार्मासिस्टों को कर्तव्यों का बोध कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि दवाओं का सुरक्षित एवं प्रभावी होना जरूरी है। दवाओं के रख-रखाव से लेकर वितरण की जिम्मेदारी फार्मासिस्टों की होती है। औषधियों का गुणवत्तापरक होना अनिवार्य है। ऐसे में सभी लोगों को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, डा. विजय कुमार श्रीवास्तव, डा. रवींद्र सचान, शरद श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव आदि थे। अध्यक्षता डा. ओएन पांडेय व संचालन डा. रमेश चंद ने किया। इसी क्रम में बोरसियां स्थित सत्यदेव फार्मेसी कालेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि सीएमओ डा. गिरीश चंद्र मौर्य, डा. अनुपमा सिंह व डा. सानंद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह ने कहा कि मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। परिसर में 158 पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह, डा. भुनेश्वर पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. प्रीति सिंह, डा. जेएस राय, तेजप्रताप सिंह आदि थे।
इसी क्रम में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर नौरंग सिंह फार्मेसी कालेज देवैथा की ओर से राज किशोर सिंह महाविद्यालय बरुइन में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर का आयोजन किया गया। वजन, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर निशुल्क दवाएं दी गईं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने की। फार्मेसी कालेज के प्रधानाचार्य डा. कुंदन पांडेय, डा. चंद्रजीत सिंह, रामआशीष सिंह, विनय कुमार सिंह, दीपक सिंह, रणजीत सिंह, दुर्गेश यादव आदि थे। रणविजय सिंह ने आभार जताया।