Today Breaking News

गाजीपुर: जिला अस्पताल के सड़क पर स्ट्रीट लाइट व कैमरे न लगने से गुस्साएं समाजवादियों ने बाल मुंडवा कर किया प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सरजू पांडे पार्क में हॉस्पिटल मामले में गुस्साए समाजवादियों ने युवा सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में बाल मुंडवा कर  अपने गुस्से का प्रदर्शन किया।  बीते कुछ दिन पहले युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने हॉस्पिटल की सड़क पर अंधेरे को देखते हुए आला अधिकारियों से लिखित रूप से निवेदन किया था की  इस पर  स्ट्रीट लाइट लगवाया जाए व  झाड़ियां साफ़ कराई जाएं तथा कैमरे की समुचित व्यवस्था की जाए। परंतु अधिकारियों द्वारा यह बात नहीं सुनी गई। 

हॉस्पिटल आज भी अंधेरे में डूबा हुआ है, इस बात को देखते हुए  गुस्साए समाजवादियों ने अपने बालों का मुंडन करते हुए विरोध का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अभिनव सिंह ने कहा कि यह जिले का प्रमुख अस्पताल है। यहां की देखरेख व सुरक्षा एवं उचित व्यवस्था का उत्तरदायित्व पूरी तरह से प्रशासन को है परंतु प्रशासन अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है,  हॉस्पिटल की प्रमुख सड़कें अंधेरे से तथा झाड़ियों से ग्रसित हैं, इस पर हम सभी समाजवादी साथियों द्वारा नगर के नगर पालिका के जुड़े आला अधिकारियों को पत्रक सौंपा गया था तथा उनसे निवेदन किया गया था कि इस मामले पर 10 दिन के अंदर ही वहां स्ट्रीट लाइट व कैमरे की समुचित व्यवस्था कर दी जाए। 

परंतु आज 20 दिन होने को आए हैं ना तो वहां पर झाड़ियों की सफाई हो पाई है, ना ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई और ना ही किसी प्रकार के कैमरे या सुरक्षा गार्ड लगाए गए। पिछले कुछ महीनों से अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व लूटपाट छिनौती तथा छेड़छाड़ जैसे तमाम  अपराधिक मामलों को  जन्म दे रहे हैं परंतु  शासन प्रशासन पूरी तरह से सुस्त पड़ा हुआ है।  उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले पर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह अर्धनग्न होकर सरकार एवं नगरपालिका का विरोध करेंगे। इस मौके पर समाजवादी जिला अध्यक्ष डा. नन्‍हकू यादव, रामधारी यादव, चंद्रिका यादव, सदानंद यादव, राहुल प्रवीण, अभय, विपिन, कन्हैया आदि नेतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामधारी यादव व संचालन प्रवीण पांडेय व अभय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

'