Today Breaking News

गाजीपुर: श्रमजीवी एक्सप्रेस का इंजन फेल, ढाई घंटे तक परिचालन बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दानापुर मंडल के कुछमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह 5.15 बजे डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इसके बाद काशन जारी होते ही निकट की ट्रेनों को रोक दिया गया। दूर की ट्रेनों की गति सीमा कम कर दी गई। डाउन की दर्जन भर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे तक देरी से रवाना हुई। वहीं पटना रूट पर इंजन खराब होने से ढाई घंटा तक परिचालन बाधित रहा। इसके बाद दूसरा इंजन लाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

मंगलवार सुबह डाउन में श्रमजीवी का इंजन अचानक चलते ही लोड छोड़ गया। उसको सुधारने के बाद प्रयास किया गया लेकिन ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी और हालात बताए। कंट्रोल के निर्देश पर निकटवर्ती स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और हालात देखे। बाद में डीडीयू से दूसरा इंजन भेजा गया। इसके बाद ट्रेन सुबह करीब 7.45 बजे ट्रेन को आगे की ओर रवाना हुई। 

नियंत्रण कक्ष की सूचना पर दूसरा इंजन को मौके पर भेज कर ट्रेन को आगे की ओर बढ़ाया गया। इसके बाद रूट पर परिचालन बहाल हुआ। इस कारण संघमित्रा, पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस, ताड़ीघाट पैसेंजर, डीडीयू-पटना पैसेंजर, मगध एक्सप्रेस आदि ट्रेनें दिलदारनगर स्टेशन पर विलंब से पहुंची। परिचालन निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि श्रमजीवी का इंजन फेल होने से ढाई घंटा तक परिचालन बाधित रहा। हालांकि बहुत जल्द ही दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ली गई, नहीं तो और भी विलंब हो सकता था।
'