गाजीपुर: चिकित्सकों की कमी और मरीजों की भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद सीएचसी पर दुर्व्यवस्था के कारण मरीज इधर-उधर भटकते रहे।अधीक्षक डा. राजेश कुमार आपातकालीन कक्ष में मरीजों का इलाज कर रहे थे। पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण मरीजों से भीड़ लगी हुई थी। बहुत से मरीज इधर-उधर भटक रहे थे। टेली मेडिसिन टेक्नीशियन सरिता वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए मरीजों का इलाज कर रही थी। उन्होंने कुल आठ मरीजों का इलाज किया।
अस्पताल परिसर में लगा पानी टंकी का पाइप कई महीने से खराब होने के कारण लीक कर रहा था। इसके कारण पानी बहकर परिसर में जमा हो रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई सुविधाओं का अभाव दिखा। आज तक डॉक्टर और कर्मचारियों को रहने के लिए बना आवास अभी अधूरा ही बना है। अस्पताल में एक अधीक्षक व चार विशेषज्ञ के पद हैं, जबकि अस्पताल मात्र दो डाक्टरों, अधीक्षक डा. राजेश कुमार व मेडिकल आफिसर डा. अमित कुमार प्रियदर्शी के भरोसे चल रहा था।
यहीं नहीं अस्पताल में न तो एक्सरे मशीन है और न ही महिलाओं की कोई डाक्टर। लोगों ने बताया कि यहां प्रसव आदि का काम नर्सों के हवाले है। बच्चे, आंख व हड्डी रोग विशेषज्ञ भी नहीं हैं। अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी दिखी। पानी लगने के कारण परिसर कीचड़ युक्त था। अस्पताल पहुंची महिला मरीजो ने बताया कि अस्पताल में महिला डाक्टर ना होने से काफी परेशानी होती है। अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे बाहर से कराना पड़ता है।