Today Breaking News

गाजीपुर: एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित, खलबली


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के तहत सत्यापन में लापरवाही बरते पर एसडीएम मंशा राम वर्मा ने बुधवार को लेखपाल रामबचन यादव को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई। साथ ही चेताया कि अगर सुपरवाइजर व बीएलओ इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाह हुए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के तहत सुपरवाइजर (लेखपाल) व बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही अभिलेख का संकलन करने के साथ ही बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम ने समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मतदाता सूची सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर व बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समीक्षा के दौरान लेखपाल रामबचन यादव कार्य के प्रति उदासीन मिले। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने निलंबित कर दिया। दुल्लहपुर : मतदाता पहचान-पत्र को आधार से लिक करने की कार्रवाई तेज हो गई है। दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव की बीएलओ प्रतिमा राय व देवा गांव की बीएलओ सुशीला राय ने घर-घर जाकर लोगों से आधार कार्ड मांगकर उसे जोड़ने का किया।
'