गाजीपुर: बिजली दर बढ़ाना जले पर नमक छिड़कने जैसा : अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि जिला ही नहीं बल्कि मंडल व प्रदेश स्तर पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है और सरकार इसे दुरुस्त करने के बजाय, बिजली दर बढ़ाकर जले पर नमक छिड़कने जैसा कार्य कर रही है। चेताया कि सरकार शीघ्र वापस लेते हुए व्यवस्था में सुधार करे नहीं तो लोगों का आक्रोश फूट सकता है। विभाग द्वारा ग्राहकों से बेतरतीब बिल वसूली पर चिता जाहिर करते हुए एक बार सर्वे कराकर सही बिल वसूली करने को कहा।जिले में ट्रांसफार्मर के फुंकने की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने वर्कशाप, स्टोर व वितरण के उच्चाधिकारियों संग बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर बैठक कर तमाम दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं, इससे जनपदवासी काफी आक्रोशित हैं। स्थिति पर कैसे नियंत्रण पाया जाए, इसके बारे में घंटों देर तक अधिकारियों संग मंथन किया। इसी दौरान मंडल सहित प्रदेश स्तर के अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत भी कराया। बताया कि बस्ती से 100 और वाराणसी से प्रतिदिन 10 से 15 ट्रांसफार्मर आएंगे। इससे उबरने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो ट्रांसफार्मर पहले जले हैं, उनको पहले बदला जाए। जिले के आठ नगरीय क्षेत्रों में भी काफी संख्या में ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। इसके लिए उन्होंने पांच अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि जहां जले उसके स्थान पर यह लगाकर आपूर्ति बहाल की जा सके। मुहर्रम व गणेश पूजा को देखते हुए यह करना बहुत ही आवश्यक है। वहीं अधिकारियों की ओर से आश्वस्त किया गया कि 10 से 15 दिन में संकट की स्थिति से उबरा जा सकेगा। इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।