Today Breaking News

गाजीपर: बारिश का कहर, दर्जनों कच्चे मकान धराशायी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो गए। इसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत के बाद लोग सहम गए हैं। मकान जमींदोज होने से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। लगातार बारिश से शनिवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सड़कों का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव होने से आवागमन ठप हो गया। उधर एनएच-29 पर देवकठियां के पास बबूल का पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश के दौरान अपने खेतीबारी के काम में लगे रहे। दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में पटरियों पर बारिश का पानी आने से विभिन्न ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। शाम को बारिश थमने के बाद लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से बाहर निकल सके।

लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित रही। पूरे दिन लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी काम से निकले लोग काम निबटा कर जल्दी-जल्दी घर वापसी में लगे रहे। नगर के विभिन्न मोहल्लों नवकापुरा, मिश्र बाजार, रजदेपुर आदि में बारिश का पानी की जलनिकासी नहीं होने के कारण नाली का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया जिसके चलते लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। वहीं नगर के लंका, सकलेनाबाद, मिश्र बाजार, नवाबगंज सहित विभिन्न मोहल्लें में जलजमाव के चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।

सैदपुर : जमीन संदल गांव में लालबहादुर पुत्र मुराली बिद और बीरेंद्र पुत्र रामेश्वर का रिहायशी झोपड़ी पानी ने ढह जाने से पूरा परिवार गांव के प्राइमरी स्कूल में शरण लिए हुए हैं। पूरा गांव जलमग्न हो गया है बरसाती पानी का समुचित निकास नहीं होने से वह लोगों के घरों में घुसने लगा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने पीड़ित परिवारों को सुरक्षित रखने के बाद सभी कमजोर नींव के घरवालों को बाहर निकल जाने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार राजहती के धर्मराज पुत्र प्रसाद राजभर का कच्चा मकान का एक सिरा गिर गया। सौना गांव निवासी प्रदीप का कच्चा मकान शनिवार की सुबह जमींदोज हो गया। इसी तरह हरिहरपुर निवासी रामजी, संजय व मुस्तफा का भी कच्चा मकान गिर गया।

बहरियाबाद : स्थानीय कस्बा निवासी कन्हैया विश्वकर्मा व हबीबुल्ला अंसारी का व क्षेत्र स्थित मिर्जापुर मे मकान भरभरा कर गिर गया। संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ। क्षेत्र स्थित फातिमपुर ग्राम पंचायत के हुसेनपुर मुर्थान स्थित ईंट भट्ठे पर झूरी पाल की कुल पांच भेड़ व बकरियां दब कर मर गईं। बहरियाबाद-सादात मार्ग पर आसपुर के पास पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया।

सादात : हुरमुजपुर में दो लोगों का कच्चा मकान ढह गया। हुरमुजपुर निवासी गिरजाशंकर खरवार एवं विक्रमा शर्मा का कच्चा मकान तेज आवाज के साथ ढह गया। संयोग अच्छा था कि पानी टपकने के कारण परिजन अ‌र्द्धनिद्रा में थे। दोनों ही परिवार के लोग आसमान तले आ गए हैं। मंजुई गांव मे गुलाब राम का कच्चा मकान गिरा है। कासिमाबाद : ग्राम पंचायत मेख में कच्चा मकान की दिवाल झोपड़ी पर गिरने से उसमें सोए वृद्ध सुखराम की दबने से मौत हो गई। 

बहरियाबाद : स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र के कई तालाबों का पानी उफान पर है। मध्य कस्बा स्थित थनवा गड़ही का पानी दक्षिण मोहल्ला स्थित कोईराना के रिहायशी इलाकों को प्रभावित करने लगा है। नहर का पानी उफान पर होने से कादीपुर, सिढल्लीगढ, भभौरा आदि के लोगों का संपर्क बहरियाबाद बाजार से कट गया है। सिधौना : क्षेत्र के औड़िहार, बिहारीगंज, गैबीपुर आदि बाजारों में बारिश से सन्नाटा रहा। औड़िहार स्थित रेलवे जंक्शन के बाहर सड़क से लेकर परिसर में भारी जल जमाव से यात्रियों को काफी परेशानी हो रहा है। मुहम्मदाबाद : बारिश के चलते भांवरकोल थाना क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में दुखंती बिद की मिट्टी की दीवार गिर गई । वहीं गांव के शिवमंदिर स्थित पुराना पीपल का पेड़ धराशायी हो गया।

किसान नहीं कर पा रहे निराई-गुड़ाई
भांवरकोल : कई दिनों से हो रही बूंदाबांदी व बारिश से किसान अपने मिर्च, टमाटर गोभी आदि फसलों की निराई-गुड़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए चारा जुटाने के साथ ही उनके रखरखाव में भी परेशानी हो रही है। अवथहीं, गोंड़ी, जसदेवपुर, नरसिंहपुर, मांचा, नसीरपुर के पास टूटी-फूटी गड्ढा युक्त सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव सें आवागमन में परेशानी हो रही है।

छलका पुल पर से बहने लगा बारिश का पानी
सादात : भारी बरसात होने से मजुई गांव में उदंती नदी का पानी छलका पुल के ऊपर से बहने लगा है जिससे लोग काफी संभलकर आवागमन कर रहे हैं। बरसात होने से मंजुई-चौराहे से बहरियाबाद मार्ग जाने वाले सड़क के किनारे दलित बस्ती व चौरा चौहान बस्ती मे पानी भर गया। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष रविद्र भूषण मौर्य हमराहियों के साथ पहुंचकर सड़क के किनारे जेसीबी से खुदाई की तो सायंकाल तक पानी निकलना शुरू हुआ।

पैनल रूम व यात्री प्रतीक्षालय में टपक रहा पानी
जखनियां : तीन वर्ष पूर्व स्थानीय रेलवे स्टेशन के भवन लगातार बारिश होने से स्टेशन के कई भवनों में पानी टपकने लगा। पैनल रूम व यात्री प्रतीक्षालय की छतों से पानी टकपने लगा। ट्रेन के इंतजार प्रतीक्षालय में खड़े यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सहायक स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र व रेल र्किमयों द्वारा पैनल को बचाने के लिए पुराने टूटे प्लास्टिक के बोर्ड से ढककर ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है।

'