Today Breaking News

गाजीपुर: झमाझम बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले भर में शुक्रवार को पूरे दिन हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग घरों में दुबके रहे। बेहद जरूरी काम पर जो लोग निकले वह हलकान हुए। नगर के विभिन्न मोहल्ले में हुए जलजमाव से लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, पूजा पंडालों के निर्माण में अवरोध जरूर पैदा हुआ लेकिन समिति के सदस्य भीेग कर निर्माण कार्य में लगे रहे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश का सिलसिला दो दिनों तक जारी रहेगा।

बीते तीन दिनों से आसमान पर बादलों का डेरा बना हुआ था। बीच-बीच में बूंदा-बांदी होने से मौसम ठंडा हो गया था लेकिन बीते रात अचानक घने बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया। देर रात शुरू हुई बारिश दिन भर होती रही। बारिश से नगर के लंका, सिटी स्टेशन, सकलेनाबाद, मिश्र बाजार, रजदेपुर, नाबगंज, चीतनाथ आदि मोहल्लों में जलजमाव हो गया जिसके चलते लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सब्जी मंडी में किसानों की आवक कम रही जिसके चलते सब्जी की खरीदारी करने वाले दुकानदार परेशान रहे। प्रशासन के निर्देश पर स्कूल बंद रहे।

मुहम्मदाबाद : तहसील तिराहे से यूसुफपुर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गया है। नालियों से निकास न होने से तहसील मुख्यालय के पास दुकानों के सामने जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है। बारिश के चलते तहसील से तिवारीपुर मोड़ तक जाने वाली क्षतिग्रस्त हो चुकी मुख्य सड़क पर गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में नारकीय स्थित का सामना करना पड़ा । भांवरकोल : बारिश से अवथहीं, गोड़ी, जसदेवपुर में सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

भर गया प्लेटफार्म
दिलदारनगर : बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर यात्री शेड से पानी गिरने से प्लेटफार्म पर पानी भर गया। यात्री पानी में होकर ट्रेनों को पकड़ रहे थे। सेवराई : तहसील क्षेत्र के टीवी रोड से भदौरा बस स्टैंड से तहसील मुख्यालय, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन समेत बिहार प्रांत को जाने वाली मुख्य मार्ग पर जलजमाव से पैदल चल रहे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूजा पंडाल बनाने में अवरोध

नगर में हो रहे दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण में अवरोध तो आया लेकिन समिति के सदस्य अपने बाकी कामों को अंजाम देने में लगे। मुहम्मदाबाद : नगर में दुर्गा पूजा व रामलीला मंचन को लेकर पंडाल बनाने के चल रहे कार्य में बारिश ने बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। रामलीला पंडाल निर्माण करा रहे अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरि ने बताया कि लगातार बारिश होने से काम पूरी तरह से ठप हो गया है। रविवार से लीला का मंचन शुरू होना है। वहीं शाहनिन्दा के पास दुर्गा पूजा पंडाल बनाने में लगे मनीष शर्मा, आकाश पांडेय, आशीष पांडेय, रणजीत राय आदि ने बताया कि बारिश के चलते निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। समय कम रहने पर पंडाल को सुंदरता देने में समस्या आएगी। दिलदारनगर : नगर में बनाये जा रहे छह पूजा पंडालों के पास भी जलजमाव होने से आयोजक मंडल के लोग परेशान हो गए। शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीन जायसवाल ने बताया कि बारिश से कार्य करने में परेशानी हो रही है।

रुक सी गई तैयारी
करंडा : दुर्गा पूजा पंडाल तथा रामलीला मंच बनाने की तैयारी रुक सी गयी है। रामलीला समीति अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से हम रामलीला मंच का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। ---

बारिश का आंकड़ा .. दोपहर तक हुई बारिश - 55.2 मिलीमीटर
सितंबर माह में हुई बारिश - 218.0 मिलीमीटर
स्त्रोत - पीजी कालेज स्थित वेधाशाला के प्रेक्षक मदन दत्त।
'