गाजीपुर: नेटवर्क कनेक्टिविटी से परेशान पुलिस विभाग ने बदला नेटवर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां भारत-नेट परियोजना के जरिए थानों में ओएफसी के जरिए कनेक्टिविटी की योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में नजर आ रही है। बीएसएनएल से पुलिस विभाग का भी विश्वास उठ गया है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) को बीएसएनएल के स्लो स्पीड और कनेक्टिविटी की वजह से हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए एयरटेल कंपनी का टावर कोतवाली में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लगाया जा रहा है।
सीसीटीएनएस परियोजना में सबसे बड़ी अड़चन इंटरनेट की रहती है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद थानों में कनेक्टिविटी की परेशानी है। कनेक्टिविटी आती भी है, तो स्पीड नहीं मिल पाती, जिससे सीधे ऑनलाइन काम किया जा सके। इस वजह से आम लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, जिनमें ई-एफआइआर, चरित्र प्रमाणपत्र, सत्यापन आदि कार्य शामिल हैं। एफआइआर भी 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। यह समस्या शुरुआत से है।
भारत-नेट परियोजना के अंतर्गत नजदीकी ग्राम पंचायत से ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की भी योजना बनी लेकिन कारगर नहीं हुई। देर की वजह से महकमे के आला अधिकारियों ने दूसरा विकल्प तलाश लिया। पुलिस विभाग में लगाये गए बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा। कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि एयरटेल कंपनी का इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर का सामान आया है जिसे रखवाया गया है। जल्द हाई स्पीड इंटरनेट से कोतवाली संचालित होगी।