गाजीपुर: बाहरी छात्रों को लेकर छात्र नेताओं ने किया पीजी कालेज के कार्यालयों में तालाबंदी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पीजी कालेज के छात्र नेताओं के नेतृत्व में छात्रों द्वारा कालेज के प्राचार्य समेत कर्मचारियों को कार्यालयों में ताला जड़ बंधक बना दिया। छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय का कहना है कि आए दिन रोज बाहरी छात्रों का कालेज की ग्राउंड में प्रवेश हो रहा है जिससे कालेज में अध्ययन कर रहा बीपीई के छात्र-छात्राओं को ग्राउंड में प्रैक्टिकल करने में परेशानी आती है और बाहरी लड़कों के द्वारा फुटबॉल खेलते समय कई छात्र-छात्राओं को चोटे भी आई है तथा छात्र-छात्राओं से बदतमीजी भी करते हैं इसी मुद्दो को लेकर आज बीपीई के छात्र छात्राओं समेत हम सभी धरने पर बैठे है मौके पर आये गोराबाजार के चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा के आश्वासन के पश्चात ताला खोला गया तथा बैकफुट पर आये प्राचार्य के द्वारा छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल साथ बातचीत हुई। परिणाम स्वरूप कालेज के प्राचार्य द्वारा निर्णय लिया गया कि अब ग्राउंड को कालेज के समयानुसार खोला जाएगा और उसी छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा जो इस कालेज में अध्ययन करते होंगे। इस मौके पर महामंत्री सुधांशु तिवारी, प्रवीण विश्वकर्मा, राजन यादव, बिट्टू सिंह कुशवाहा, अनुज कुमार भारती, विकास यादव, विक्रम प्रताप सिंह, विरेन्द्र यादव, दीनबंधु यादव, मुकेश चौधरी, विकास कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।