Today Breaking News

गाजीपुर: बढ़ते-घटते तापमान से लोग वायरल फीवर के हो रहे शिकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मौसम कई करवट ले रहा है। कभी बरसात होने लग रही है तो कभी तेज धूप। इसके चलते बैक्टीरिया सक्रिय होकर संक्रामक रोग को बढ़ा रहे हैं। इन दिनों लोग बुखार, जुकाम, सिरदर्द, दस्त, चक्कर, बदन पर दाने, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं से परेशान हैं। रात व सुबह हवा में नमी रहती है। फिर दोपहर में चिपचिपी गर्मी व उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। गुरुवार को भी तेज धूप होने के साथ ही बीच-बीच में बादल छाते रहे। इस तरह बढ़ते-घटते तापमान से लोंग वायरल संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। बारिश होने से गंदा पानी नालियों में भरा हुआ है, इससे मच्छर भी अधिक हो गए हैं। इससे लोग मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं। सुबह से ही ओपीडी में दिखाने के लिए लोग पर्चा बनवाने के लिए घण्टों लाइन में खड़ा रहते है। इसके अलावा निजी अस्पताल में भी बुखार, जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं।

55 से 60 मरीज हो रहें प्रतिदिन भर्ती
गाजीपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार को 55 मरीजों की भर्ती की गई। इसमें अधिकतर मरीज बुखार से ग्रसित आ रहें है। वायरल संक्रमण के बढ़ने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे है। लोंगो प्रतिदिन भर्ती किया जा रहा है। दूर दराज के गांवो से एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन बारिश, धूप व उमस होने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय लोगों को पेट दर्द, उल्टी, खांसी, दस्त के अलावा पेट फूलने की बीमारियां हो रहीं हैं।

संक्रमित मरीजो के लिए एक वार्ड आरक्षित
जिला अस्पताल में संक्रामक के मरीजों के लिए एक वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। इसमें जनपद के संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाता है। मौसम में हो लगातार बदलाव के चलते लोगों को पेट दर्द, उल्टी शुरु हो जाती है। इन मरीजों को इस वार्ड में भर्ती किया जाता है। डेंगू से ग्रसित मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज करने के लिए मशीन नहीं है। इसलिए इनको बाहर के लिए रेफर कर दिया जाता है।
'