Today Breaking News

गाजीपुर: रुला रही प्याज, आसमान छूते भाव ने उड़ाए होश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते चार दिनों के अंदर प्याज के आसमान छूते दाम ने गृहणियों के होश उड़ा दिए हैं। बाजार में 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाली प्याज अब थोक में 50 और फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। ऐसी किल्लत स्थानीय मंडी में प्याज खत्म होने से हुई है। अब जिले के व्यापारियों को नासिक की प्याज का भरोसा है। अचानक दाम में आए उछाल से ग्राहकों में खलबली मच गई है।

चार दिनों पूर्व स्थानीय बाजार में देशी प्याज 35 व 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी जिसमें अब अचानक उछाल आ गया है। इसका प्रमुख कारण है कि स्थानीय मंडी में प्याज समाप्त होना है। अब नासिक से प्याज आ रही है जिसकी कीमत थोक की 44 रुपये प्रति किलो है जिसे स्थानीय व्यापारी अब थोक में 50 व फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। बोले व्यापारी .. सब्जी मंडी के प्याज व्यापारी मोहिउद्दीन राइनी ने बताया कि नासिक का प्याज महंगा होने के कारण बाजार में महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। वहीं रामबचन कुशवाहा ने बताया कि स्थानीय किसानों के पास प्याज समाप्त हो चुकी है इसलिए बाहर से ही प्याज मंगाई जा रही है।
'