गाजीपुर: आयुष्मान भारत योजना में वर्ल्डग्रीन हास्पिटल सम्मानित, एमएलसी चंचल सिंह ने कहा पीएम मोदी समझते है गरीबो का दर्द
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर के वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना को एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीपप्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल के डायरेक्टर चंचल सिंह ने किया व उसके बाद एमएलसी को मुमेंनटो व साल से समानित किया। इसी क्रम में सीएमओ जी०सी० मौर्य व उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने एमएलसी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में सबसे ज्यादा मरीज देखने पर एमएलसी व सीएमओ ने वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल को सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र राय व बृजनंदन सिंह जी ने एमएलसी को मूमेंनटो देकर स्वागत किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे जनपद व वर्ल्डग्रीन हॉस्पिटल में उतकृष्ट कार्य करने पर ज्ञानेश्वर पाण्डेय को एमएलसी ने प्रस्त्रीपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मंचासीन व कार्यक्रम में आये हुए सभी क्षेत्रीय लोगो व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।
एमएलसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एक गरीब परिवार के होने के नाते गरीबो के कठिनाइयों को समझते हुए प्रधानमंत्री जी ने गरीबो के लिए आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया। आज इस योजना से हमारे क्षेत्र व जिले के कुल 2559 लोग भावन्तित हो चुके है, और पूरे देश की बात कि जाए तो लगभग 10 करोड़ से अधिक लोग इसके पात्रता सूची में शामिल है। कहा कि अभी हाल में ही प्रधानमंत्री जी के प्रयास से जम्मू कश्मीर में सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया।
प्रधानमंत्री जी हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखते हुए सरकार के हर योजना से लोगो को लाभ देना चाहते है।एमएलसी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आयुष्मान भारत योजना के सभी पात्रों को चिन्हित करके योजना का लाभ दिलाए। कहाँ की आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा कोई भी व्यक्ति 5 लाख तक का इलाज निशुल्क करवा सकते है। कहाँ की प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि जब तक हर गरीब के पास सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला जाता वो चैन से नही बैठने वाले है।कहा कि आज हर गरीब की दुवाओ के कारण ही आज मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेन्द्र राय ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए जिसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोर्डिनेटर आयुष्मान भारत जितेंद्र दुबे ने किया। इस मौके पर सैदपुर समुदायिक स्वास्थ के केंद्र अधीक्षक मनोज चौरसिया, देवव्रत चौबे, कमलेश पाण्डेय, ओमकार मिश्र, नरेंद्र पाठक, संजय सिंह, राजेन्द्र यादव, अनूप जायसवाल” अनुराग, नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राधेश्याम मोदनवाल, सन्नी सेठ, सनाउल्लाह खां, विपिन पाठक, जयप्रकाश तिवारी, महताब खान, दीपू, मुकेश पाल, बब्बू पाठक, वैभव तिवारी, अनिल यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।