Today Breaking News

गाजीपुर: गणपति के भक्ति से सभी दुख हो जाते हैं दूर- विजय मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सनातन संस्कृति के प्रथम पूज्य आराध्य देव गौरी पुत्र गणेश संयम, विवेक, समृद्धि, ज्ञान एवं समरसता के प्रतीक हैं एवं पूर्ण मनोयोग से गणपति जी का पूजन-अर्चन करने वाले भक्तों के जीवन में सभी प्रकार के कष्ट अमंगल एवं विघ्न दूर हो जाते है इसलिए गणपति जी को विघ्नहर्ता एवं मंगलकर्ता भी कहा गया है। इनकी भक्ति से हमें माता-पिता व गुरू के सम्मान के साथ ही सामाजिक जीवन में सभी के प्रति समादर का भाव रखने एवं लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है उक्त बातें गाजीपुर नगर के झंडातर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति युवा दल द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की महाआरती के उपरांत पूजा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु जन एवं क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य विजय मिश्र ने कही. 
पूजा पंडाल में स्थापित भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजन-अर्चन एवं सांध्य आरती के इस पावन बेला पर श्री मिश्र ने समस्त प्रदेश व जनपद वासियों के सुखद मंगलमय जीवन की प्रभु के समक्ष कामना करते हुए सभी को गणेश पूजनोत्सव पर्व पर हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दिया। इस मौके पर अध्यक्ष शिवानंद वर्मा, श्री भोला बाबा, मनोज पाण्डेय, संजय वर्मा, सभासद गोपाल जी वर्मा, जनार्दन गुप्ता, पवन मिश्रा, मधुर कांत रावत, अन्नू पांडेय, पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, मयंक तिवारी, मनीष यादव, गुड्डू वर्मा, विजय सिंह, पप्पू गुप्ता, छात्र नेता दीपक उपाध्याय, शशांक उपाध्याय, लाल जी, प्रशांत मिश्रा, रामनिवास कुशवाहा, मोनू दुबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

'