Today Breaking News

गाजीपुर: भदौरा-देवल मार्ग पर पानी से आवागमन मुश्किल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। क्षेत्र के भदौरा-देवल मार्ग पर जीप स्टैंड सेवराई से मिश्रवलिया माइनर तक जर्जर मार्ग झील के रूप में तब्दील हो गयी है। इससे लोगों को बाजार, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय आदि जगहों पर जाने इसी मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। इसके अलाव क्षेत्र के सुरहां, अमौरा, लहना, मिश्रवलिया, बक्सड़ा, बरेजी, सायर, हरिकेशपुर, पाल्हनपुर, भक्सर दयालपुर आदि गांवों के लोगों सहित बिहार प्रांत के लोग भी इस मार्ग से प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। भदौरा-देवल मार्ग जो दस किलोमीटर की दूरी है, उसमें नौ किलोमीटर तक सपा सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने करोड़ों की लागत से बनवाया था। इसके बाद महज एक किलोमीटर का कार्य शेष रह गया था, जो आज तक नहीं बन सका है। इसकी दशा इतनी खराब हो गयी है कि महज एक किलोमीटर की दूरी तय करना नाकोचना चबाने जैसा हो गया है। जबकि इस मार्ग के लिए भदौरा बस स्टैंड से मिश्रवलिया माइनर तक व जीप स्टैंड सेवराई से देवल तक बनाने का टेंडर भी ह चुका है, लेकिन वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक नहीं बन सका। जगह-जगह गड्ढा हो जाने के चलते मार्ग की दशा काफी खराब हो चुकी है। इससे आने-जाने में लोगों काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी कई बार बनाये जाने की गुहार लगायी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी। यहां तक कि सेवराई के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की, फिर भी मार्ग के मरम्मत को लेकर कोई कार्य नहीं शुरू हुआ। बरसात के कारण इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है।

'