Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में गंगा का रौद्र रूप शुरू, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रहा है पानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा मइया का रौद्र रूप अब जिले में दिखने लगा है। बुद्धवार की शाम करीब चार बजे तक गंगा का पानी खतरे के निशान से एक सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है, जिससे जिले के भांवरकोल, मुहम्‍मदाबाद, रेवतीपुर, जमानियां, गाजीपुर, करंडा, सैदपुर ब्‍लाक भीषण बाढ से प्रभावित है। आज प्रभारी मंत्री आनंद स्‍वरूप शुक्‍ला ने रेवतीपुर ब्‍लाक के बाढ पीडि़त क्षेत्रो का निरीक्षण किया। 

जमानियां ब्‍लाक में देवरिया, जीवपुर और हरपुर बाड़ क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्‍न हो गया है। वहां के किसानो की सब्‍जी की फसले नष्‍ट हो गयी है और इन क्षेत्रों के गांववासी ऊंचे स्‍थान पर शरण लिये हुए है। गाजीपुर शहर में लकड़ी का टाल, तुलसियापुल, बंधवा, खजुरिया व शास्‍त्री नगर के कुछ भाग पानी में डूब गये है। करंडा ब्‍लाक के तटवर्तीय क्षेत्र मैनपुर, कोटे, धरम्‍मपुर कटरिया, परमेठ, तुलसीपुर आदि क्षेत्र जलमग्‍न हो गये है। सैदपुर क्षेत्र के खानपुर क्षेत्र में गोमती किनारे दर्जनो गांव पूरी तरह से बाढ से प्रभावित है।
'