Today Breaking News

गाजीपुर: जंगीपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी पत्रकारों का गैंग, महिलाओं के जाल में फंसाकर व्यापारियों से ऐठता था पैसा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के गैंग को पकड़ा है जो महिलाओं के साथ मिलकर लोगों से ठगी कर ब्‍लैकमेल करता था। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कार, तीन मोबाइल, फर्जी आईडी, अन्‍य कागजात बरामद किये गये हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरसदपुर गांव निवासी मणिनाथ गुप्‍ता पुत्र रामनारायण गुप्‍ता ने सूचना दिया था कि कुछ व्‍यक्ति महिलाओं के साथ मिलकर मुझे ब्‍लैकमेल कर रहे हैं और रंगदारी मांगी जा रही है। 

जिसपर कोतवाली पुलिस व जंगीपुर पुलिस के संयुक्‍त अभियान में वादी द्वारा पैसा देने के बहाने अभियुक्‍तों को देवकठिया पुल पर बुलाया। पुल पर सादे वर्दी में पुलिस कर्मी मौजूद थे। कूछ देर बाद तीन चारपहिया वाहन आकर रुकी। वादी द्वारा पुलिस को पहचान कराया। जिसपर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी वाहनों को घेर लिया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो अभियुक्‍तों के पास से आधार कार्ड, पेन कार्ड व पत्रकार की फर्जी आईडी कार्ड बरामद की गयी। पूछताछ में गिरोह की सरगना महिला द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर प्‍लान बनाते थे और पहले एक महिला को दवा लेने के बहाने दुकान पर भेजते थे। 

वहां महिला दुकानदार से बात करती थी तब हम लोग वहां पहुंचकर फोटो व वीडियो बना लेते थे और धमकी देते थे कि यह वीडियो और फोटो न्‍यूड चैनल पर चलायेंगे। जिसके बाद वादी से रुपये की मांग करते थे। पकड़े गये अभियुक्‍तों में शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर निवासी अजय सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह, अमन तिवारी पुत्र विरेंद्र तिवारी, मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी आदित्‍य कुमार तथा दो महिला शामिल है। पकड़ने वाली टीम में जंगीपुर प्रभारी जयचंद्र भारती, उप निरीक्षक कृष्‍ण प्रताप सिंह, महिला थानाध्‍यक्ष ममता आदि लोग शामिल थे।
'