Today Breaking News

गाजीपुर: शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने किया प्रेरणा ऐप का समर्थन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के शिक्षामित्र एवं  अनुदेशकों के संघ के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महुआबाग में बैठक की गई। जिसमें शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा प्रेरणा ऐप डाउनलोड करने तथा सूचना प्रेषण करने हेतु पूर्ण रूप समर्थन देने का आश्वासन दिया गया। तथा अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन देने और कार्यवाही कराये जाने हेतु शासन को अवगत कराने हेतु पत्र लिखकर अवगत करवाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी पूर्ण रूप से प्रेरणा ऐप के माध्यम से सूचना प्रेषित करने की अपेक्षा की गई। जिसका दोनों संघों द्वारा भरपूर समर्थन करते हुए सहमति जताई गई।
'