गाजीपुर: विधायक सुनीता सिंह ने जल संचय, पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त करने का पाठ बच्चों को पढा़या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर इंटर कालेज क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने विद्यालय के बच्चों को जल संचय, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि पीने योग्य जल धरती बहुत कम मात्रा में रह गये हैं इसलिए पानी पैसे से भी मूल्यवान है। इसको संरक्षित करके आने वाले पीढि़यों के लिए जल रखना हम लोगों का कर्तव्य है।
उन्होने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए जल को हर संभव प्रयास करके बचाएं। बरसात के पानी को तालाब व पोखरों, तथा खेतों में मेढ़बंदी करके बचाएं। उन्होने कहा कि नये मकानों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम जरुर लगाएं। उन्होने कहा कि भारत एक विशाल देश है जहां पर प्रदूषण की बड़ी समस्या है इसलिए वृक्ष लगाकर प्रदूषण से धरती को मुक्त करें। प्लास्टिक मानव समाज के लिए कैंसर है। प्लास्टिक मुक्त जमानियां बनाने के लिए सब लोग संकल्प लें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने भी अपने विचार रखे।