Today Breaking News

गाजीपुर: नये वाहन कानून पर बोले राजीव राय, गुजरात व उत्‍तराखंड से सबक ले योगी सरकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नये वाहन कानून का विरोध करते हुए सपा के राष्‍ट्रीय सचिव व प्रवक्‍ता राजीव राय ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि केंद्र सरकार का तानाशाही रवैया चरम पर है। इसीलिए उनके बनाये हुए नये वाहन कानून का विरोध खुद भाजपा के राज्‍य सरकारे कर रही हैं। उन्‍होने बताया कि पीएम मोदी के गृह राज्‍य गुजरात में सबसे पहले नये वाहन कानून को मानने से इंकार कर दिया और जब लागू किया तो जुर्माने की धनराशि में भारी कटौती कर लागू किया। गुजरात के बाद उत्‍तराखंड की भाजपा सरकार ने जुर्माने की राशि में भारी कटौती कर लागू किया। श्री राय ने बताया कि यूपी की योगी सरकार संवदेन शून्‍य हो गयी है। वह केवल यूपी के गरीब लोगों का खून चूसने में लगी है। उन्‍होने बताया कि यूपी में विकास के नाम पर कुछ नही हुआ और भ्रष्‍टाचार चरम पर है। ऐसे में यह काला कानून प्रदेश की जनता को भुखमरी के कगार पर ला देगा।

'