गाजीपुर: पीएम मोदी के जन्मदिन पर संसदीय राज्य मंत्री ने दलित बस्ती में लगाया झाड़ू, जीवन में स्वच्छता अपनाने की दी नसीहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य मंत्री संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उप्र एवं जनपद प्रभारी श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सिंचाई विभाग चैराहे के पास बन्धवा दलित बस्ती में पहुंच कर साफ-सफाई कार्यक्रम में भाग लिया तथा उपस्थित लोगो को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र गोराबाजार में पहुचकर कार्यालय का निरीक्षण किया तथां उपकरणो के बारे मे जानकारी ली एवं परिसर में पौध रोपण किया। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र मे कृषक उपयोगी पुस्तक का विमोचन एवं किसानों को निःशुल्क पौध वितरण स्वयं अपने कर कमलो द्वारा किया।
इसके बाद मंत्री जी जिला चिकित्सालय पहुच कर वार्ड तथा पोषण पूनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजो एवं एनआरसी मे फल एवं पोषाहार वितरण करते हुए बच्चो को दिये जाने वाले पोषक आहार की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में पत्रकारो से मुखातिव होते हुए बताया कि 2017 मे जब भाजपा की सरकार बनी तब उत्तर प्रदेश केवल 1800 ही चिकित्सक थे। चिकित्सको की कमी को देखते हुए सीएम योगी जी ने चिकित्सको की आयु में बदलाव करते हुए 60 से 62 वर्ष किया एवं कुछ चिकित्सको को लोक सेवा आयोग के माध्यम से लेते हुए संख्या 7500 के उपर पहुचाया है। साथ ही प्रदेश में आजादी के बाद से 2017 तक केवल 12 मेडिकल कालेज थे जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जी के सहयोग से उत्तर प्रदेश में 13 नये मेडिकल कालेज खोले गये और एक हजार एमबीबीएस की सीटे बढ़ाई गयीं। मा0 मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि जो डब्ल्यूएचओ का मानक है उसके अनुरूप प्रदेश में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल की व्यवस्था की जा रही है।
तत्पश्चात सदर विकास खण्ड क्षेत्र मे प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का में पहुचकर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गोद भराई व अन्नप्राशन एवं सामूहिक भोज में मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर करके उद्धघाटन किया। फिर मंत्री जी व उपस्थित सभी गणमान्य के द्वारा अन्नप्राशन में कृष्ण ,लकी,राज व गोद भराई में इंदू, अनिता, मिर्जा, वंदना, सुमित्रा व सामूहिक भोज में प्रीति,रंजना, पीयूष, शिवम,आकृति, मनीष,रागनी,अवनीश, शुभम,गोपाल,उजाला,लक्ष्मी, अनन्या को कराया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे अवगत कराया। स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा पोषण के संदेश पर बने रंगोली के बारे में बताया गया जिसमें फल,पोषाहार, सब्जियां, दालें आदि अन्य स्रोतों पर आधारित था।
मंत्री जी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी को विशेष शुभकामनाएं दिया और ऐसे कार्यक्रम नियमित आयोजित हों जिससे लोगों को सेवायें व जानकारी मिल सके। मंत्री जी व अन्य गणमान्य ने आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार से बने व्यंजनो का लुफ्त उठाया और सराहना भी किया। उन्होने 15 गर्भवती महिलाओ एवं 13 धात्री महिलाओं को पोषक आहार वितरित किया। विद्यालय पर ही सामुहिक भोज कार्यक्रम मे बच्चो को स्वयं अपने हाथो से भोजन कराया। मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक सदर संगीता बलवंत, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, अर्थ एवं सख्ंयाधिकारी राजेश चैहान, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।