गाजीपुर: केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवाओं का किया विरोध
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक भट्ट कटरा मिश्रबाजार में हुई। जिसमें संस्था के कार्यो पर चर्चा हुई। सभी कार्यकारिणी सदस्यो ने आनलाइन दवाओं के विक्रय का विरोध किया। आनलाइन दवाओं पर दिये जा रहें छूट के लालच में मरीज अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है। अभी कुछ दिनो पहले जांच एजेंन्सियो के द्वारा जांच में ऑनलाइन सप्लाई की गयी। दवाओं की गुणवत्ता मानक के अनुसार नही पायी गयी। संस्था आम जन से अपील करती है कि ऑनलाइन एंव सस्ती दवा के चक्कर में अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें।
दवा लेते समय कैशमेमो अवश्य लें, अन्यथा दवा न लें। सभी ने जिला अस्पताल में चिकित्सको की कमी पर चर्चा की और सरकार द्वारा किये जा रहें उपेक्षा का विरोध किया और सरकार से अपील किया कि जल्द से जल्द जिला चिकित्सालय में डाक्टरो की कमी को पूरा करें एवं पुराने जिला अस्पताल में 50 बेड का नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना तत्काल प्रभाव से चालू करें।
बैठक में उपाध्यक्ष अश्वनी राय, संयुक्त मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ यादव, संगठनमंत्री राकेश त्रिपाठी, पीआरओ अभय प्रकाश, ऑडिटर ज्योति भूषण चौरसिया, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीप्रकाश केशरी, राशिद खान, अब्बास, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विपिन मिश्र, अतुल अग्रवाल, जगदीश कुशवाहा, रवि केडिया, राजू भारती, शिवशंकर विश्वकर्मा, नेसार अहमद, कमालुद्दीन राना, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश राय, अन्नू राय, पुनीत सिंघल उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नागमणि मिश्र ने किया तथा संचालन देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।