Today Breaking News

गाजीपुर: यदि सुहेलदेव व गाजीपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस का संचालन बलिया से हुआ तो रोकेगें ट्रेनों की रफ्तार- शम्मी सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के स्टेशन रोड पर सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस के गाजीपुर से परिचालन हटाकर बलिया से संचालित करने के प्रस्ताव के विरोध में विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनो प्रमुख टेªनें गाजीपुर जनपद की लाईफ लाइन है तथा आजादी के 70 वर्षो के संघर्षो के परिणाम स्वरूप देश के प्रमुख महानगरों से सीधा सम्पर्क करने का काम करती है परन्तु पड़ोस के जिले के वर्तमान सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव जो कि छः माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं वह बलिया के मूल निवासी हैं। इन दोनो के मिलीभगत व सस्ती लोकप्रियता तथा घटिया सोच का परिचय देते हुए षडयन्त्र के तहत इन दोनो ट्रेनों का परिचालन बलिया से कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

मौके पर मौजूद क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इन दोनो ट्रेनों के चलते गाजीपुर में रोजगार के अवसर बढ़े हैं तथा छोटे स्तर पर जैसे की चाय की दुकान, आटो, टैम्पु वालों के रोजी-रोजगार का यह ट्रेनें एकमात्र साधन है। इन ट्रेनों का परिचालन बदलने से यहां मौजूद गरीब लोगों में बेरोजगारी व भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। मौके पर मौजूद गाजीपुर जनपद निवासी नवीन प्रधान जी ने बताया कि अगर ट्रेनों का संचालन बदलेगा तो गाजीपुर जनपद के कोने-कोने से आने वाले लोगों को खासकर सामान्य बोगियों में चलने वाले यात्रियों को बहुत दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा तथा वर्तमान में मिलने वाला आरक्षण 60 सीटों का कोटा भी खत्म हो जायेगा, जिसका खामियाजा भी गाजीपुर वासियों को भुगतना पड़ेगा। 

साथ ही अपने गन्तव्य पर समय से पहुंचने वाली इन दोनो टेªनों के देरी से पहुंचने की पूरी संभावना बनी रहेगी। धरना के आयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि पड़ोसी जिले बलिया से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस, भृगु एक्सपे्रस, स्वतन्त्रता सेनानी सुपरफास्ट, सरयू एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनें पहले से ही संचालित हो रही है। इस वजह से यहां से चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस व गाजीपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस के बलिया से संचालित करने के प्रयास अत्यन्त ही निन्दनीय व जनविरोधी होगा। 

अगर दोनो ट्रेनों का संचालन बलिया जनपद से होता है तो गाजीपुर जनपद वासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा एवं उनके भावनाओं के साथ अन्याय होगा। धरने में मौजूद लोगों ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अन्दर इन दोनो ट्रेनों की बलिया जनपद से संचालित कराने की पुष्टि का खण्डन नही किया जाता है तो गाजीपुर जनपद के जनपदवासी मजबूर होकर रेलवे टैंक पर बैठकर रेलवे की रफ्तार रोकने का कार्य करेगें जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी रेल व जिला प्रशासन की होगी। 

मौके पर धरनास्थल पर सोमेश राय सभासद, जावेद खां, पप्पू सिंह, राजेश प्रजापति पप्पू पूर्व महामंत्री पी0जी0कालेज, इन्दीवर वर्मा, राहूल सिंह, पुष्कर सिंह, सनी चैरसिया, राहुल कुशवाहा, विरेन्द्र सिह, शशांक पाण्डेय, मनीष कुमार राम, महेन्द्र राय, इमरान अंसारी, मनीष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थें।

'