गाजीपुर: गंगा दास बाबा के आश्रम में पूजा-अर्चन कर सीएम योगी यदुवंशियो के दिलो में जगा गये आस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी ने जिले का दौरा कर एक तीर से दो निशाना साधा है। पहला बाढ क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीडि़तो को राहत सामग्री बांटी, दूसरा गंगा दास बाबा आश्रम में पूजा-अर्चन कर यदुवंशियो को यह संदेश दिया है कि यादव समाज का सम्मान भाजपा करेगी। मिशन 2022 में भाजपा के साथ यदुवंशी जूटे। यदुवंशियो का पूर्वांचल में गंगा दास बाबा का आश्रम एक शक्ति के केंद्र के रूप में विख्यात है। गंगा बाबा ने आजीवन इंसानियत का पाठ पढाया और मानव से मानव का प्रेमपाठ पढाया।
गंगा दास बाबा के जीवनकाल से ही बड़ी तादात में यदुवंशी बड़े ही श्रद्धा से आश्रम में आते और सपरिवार पूजापाठ करते है। पूर्वांचल नही पूरे भारत के यदुवंशी इस आश्रम से जुड़े हुए है। रक्षामंत्री रहते हुए मुलायम सिंह भी इस आश्रम में आये और गंगा दास बाबा से बहुत ही प्रभावित हुए। गंगा दास बाबा के आशीर्वाद से स्व. कैलाश यादव चार बार विधायक और दो बार मंत्री बनें थे। ग्राम प्रधानी से लेकर सांसदी तक के चुनाव में आश्रम के आशीर्वाद का असर रहता है।
गाजीपुर यादव बाहुल्य जनपद है, लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में भाजपा ने हर स्तर पर तैयारी की थी लेकिन यदुवंशियो ने अपने दम पर सांसद अफजाल अंसारी का नैया पार लगा दिया। यह बात भाजपा के हाईकमान बखुबी जानते है। मिशन 2022 के लिए यदुवंशियो का भाजपा के पाले में आना आवश्यक है, नही तो मिशन पूरा होने में संदेह हो सकता है। इसी समीकरण के चलते शुक्रवार को सीएम योगी ने यदुवंशियो के दिल में संदेश देने के लिए गंगा दास बाबा का दौरा कर पूजा-अर्चना किया और साधु-संतो से वार्ता भी किया।
यह संदेश दिया कि गंगा दास बाबा के इंसानियत के उपदेश को भाजपा प्रचार करने में बखुबी सहयोग करेगी। इस संदर्भ में भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. विजय यादव ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि भाजपा का उद्देश्य ही सबको साथ लेकर चलना। गंगा दास बाबा का आश्रम यदुवंशियो का एक तीर्थस्थल है। मुख्यमंत्री योगी जी का यहां आना हम लोगो के लिए सम्मान की बात है।