Today Breaking News

गाजीपुर: मोक्षदायिनी गंगा इस समय उफान पर, डूबा श्मशान घाट; सड़क पर हो रहा शवदाह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मोक्षदायिनी गंगा इस समय उफान पर हैं गांवों, खेतों के साथ तटवर्ती रिहायशी इलाकों में पानी घुस चुका है बाढ़ के कारण गंगा के घाटों के जलमग्न हो जाने की वजह से शवों को सड़कों पर जलाया जा रहा है। गाज़ीपुर के लगभग सभी घाट बाढ़ प्रभावित हो गए हैं और गंगा तटवर्ती इलाको के सड़को पर आ चुकी है ऐसे में गाज़ीपुर के श्मशान घाट पर लगातार शवों का जलना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। बाढ़ की वजह से अन्य घाटों की तरह इस पर भी पानी आ गया है, जिसके कारण लोग शवों को सड़कों पर और रिहायशी इलाके में जलाने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय नागरिक जयप्रकाश भी बता रहे हैं कि ऐसी विकट स्थिति चार पांच दिनों से है, पानी बढ़ने से ऊपर ही सब कुछ हो रहा है, बाढ़ की वजह से अंतिम संस्कार ऊपर सड़क पर ही करने की मजबूरी है।

'